समाचार

Weather News: वीकेंड पर लें मौसम का मजा, पहाड़ों पर खूब बर्फबारी, तो पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में बारिश, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Weather News: फरवरी के आखिरी सप्ताह के करीब मौसम का पारा चढ़ने लगा था. देश के कई हिस्सों में लगातार तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जाने लगा था. फिर अचानक मौसम ने करवट मारी है, पहाड़ों पर (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर) में भारी बर्फबारी हो रही है, तो वहीं देश के कई राज्यों, पहाड़ों में बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया. चलिए आपको बताते हैं देश के मौसम के ताजा हालात और आने वाले 48 घंटे में मौसम कैसा रहने वाला है, इसके बारे में भी.

ये भी पढ़ें:-  तुहिन कांत पांडे बने नए सेबी प्रमुख, माधबी पुरी बुच की लेंगे जगह, 3 साल तक रहेंगे इस पद पर

Weather News: देश भर में मौसम ने अचानक से करवट बदल लिया है. चढ़ता पारा थम गया है. चिलचिलाती धूप बादलों में कहीं छुप गई है. हवाओं में ठंडक आ चुकी है. मानो हर तरफ खुशनुमा हो गया. चिड़ियों की चहचहाट तेज हो गई है. हवाएं साफ हो चुकी हैं. ये सब संभव हुआ एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से. ईरान-इराक में बना ये विक्षोभ धीरे-धीरे भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर तक अपना असर दिखाने लगा है. फरवरी के आखिरी हफ्ते में जहां हमारी पहाड़ें बर्फबारी और बारिश की राह देख रही थी, वो पूरा हो गया है. देश के कई महत्वपूर्ण टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जमकर बारिश और स्नोफॉल हो रहा है. तो वहीं, उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों के मैदानी हिस्सों में भी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग की पूर्वानुमान की मानें तो जम्मू-कश्मीर में विक्षोभ का खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, तो ऊंचाई वाले इलाकों जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचली हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. यहीं हाल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का है. बारिश और बर्फबारी का ये दौर इस वीकेंड और अगले सप्ताह के शुरुआत तक रहने वाला है. हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. विभाग ने इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बर्फबारी और बारिश के लिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब-हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:-  Guwahati to Chennai Amrit Bharat Train: असम को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात! जानें रूट, टिकट प्राइस समेत अन्य डिटेल्स

इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ ज्यादतर इलाकों में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा में जमकर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, बिहार और उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है. साथ इन राज्यों में तापमान में भी भारी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी गरज तड़प के साथ बरिश होने होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटे तक उत्तर-पूर्वी राज्यों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

ये भी पढ़ें:-  किसान क्रेडिट ने रचा इतिहास! खातों में पहुंचे 10 लाख करोड़ रुपये, 7 करोड़ किसानों को मिला लाभ

साउथ में भी बारिश
मौसम विभाग ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 02 मार्च तक केरल और माहे, लक्षद्वीप में भारी बारिश होने की संभावना है. 02 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव से 02-05 के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की, मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top