Maruti upcoming cars: मारुति सुजुकी जिम्नी (5-डोर) और बेलोनो आधारित SUV का ग्राहकों को इंतजार है. अब एक रिपोर्ट में इन दोनों गाड़ियों की लॉन्च डेट की डिटेल्स सामने आ गई है. इन दोनों कारों को मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाएंगी.
Maruti Jimny 5 Door Launch: मारुति ने साल 2022 में कई गाड़ियां लॉन्च की हैं. कंपनी ने बलेनो से लेकर ब्रेजा और Xl6 तक को नए अवतार में अपडेट किया. इसके साथ ग्रैंड विटारा के रूप में बिलकुल नई कार लॉन्च की. साल 2023 के लिए भी कंपनी का प्लान पहले ही तैयार हो चुका है. मारुति सुजुकी जिम्नी (5-डोर) और बेलोनो आधारित SUV का ग्राहकों को इंतजार है. अब एक रिपोर्ट में इन दोनों गाड़ियों की लॉन्च डेट की डिटेल्स सामने आ गई है. इन दोनों कारों को मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाएंगी.
Maruti Suzuki Jimny 5-door
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस ऑफ रोड एसयूवी को अगले महीने दिखा सकती है और इसकी लॉन्चिंग बाद में की जाएगी. ऑटोकार इंडिया की मानें तो जिम्नी 5-डोर को अगस्त 2023 में लॉन्च किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि कंपनी मानसून से ठीक पहले या उसके दौरान जिम्नी 5-डोर के लॉन्च करेगी, जिसे ऑफ-रोड सीजन के रूप में भी जाना जाता है. इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी और यह Mahindra Thar (3-दरवाजे वाली) से सस्ती हो सकती है.
Baleno आधारित SUV
मारुति अपनी बलेनो आधारित एसयूवी को भी ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति YTB या बलेनो-आधारित एसयूवी कूप को कंपनी अप्रैल 2023 में लॉन्च कर सकती है. यह कंपनी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. नई बलेनो एसयूवी का बाजार में Venue, Sonet और XUV300 जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला रहने वाला है.
मारुति लाएगी नई MPV
ऐसी भी खबरे हैं कि मारुति सुजुकी एक नई एमपीवी भी लॉन्च करेगी, जो टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में लाई जाएगी. माना जा रहा है कि यह हाल ही में लाई गई इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी. यह भारतीय बाजार में मारुति का सबसे महंगा प्रोडक्ट हो सकती है.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)