Women’s Day: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ‘ऑटो स्वीप’ सुविधा से लैस ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ (bob Global Women NRE & NRO Savings Account) शुरू करने की घोषणा की है.
PSU Bank: सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने महिला दिवस पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ‘ऑटो स्वीप’ सुविधा से लैस ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ (bob Global Women NRE & NRO Savings Account) शुरू करने की घोषणा की है. इससे ग्राहकों को ज्यादा ब्याज पाने के साथ सस्ती दर पर होम लोन (Home Loan) और ऑटो लोन (Auto Loan) पाने में सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें– होली पर दिल्ली से घर जाने की है तैयारी? 250 स्पेशल ट्रेनों का हो गया इंतजाम, जानें पूरी बात
महिला खाताधारकों को मिलेंगे ये फायदे
बीओबी महिला खाताधारकों के लिए ऐसा खाता लेकर आने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है. इस खाते में लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी कम लगेगा. बैंक ने अपने प्रमुख एनआरआई (NRE) पेशकशों में से एक बॉब प्रीमियम एनआरई (bob Premium NRE) और एनआरओ (NRO Savings Account) बचत खाते में सुधार किया है जिससे ग्राहकों को अधिक फायदेमंद बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए इसकी सुविधाओं और फायदों को बढ़ाया गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की एग्जक्यूटिव डायरेक्टर बीना वहीद ने कहा, बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता (bob Premium NRE & NRO Savings Account) आज की वैश्विक भारतीय महिलाओं की बदलती गतिशीलता को पहचानता है. इसे महिलाओं को प्रीमियम बैंकिंग विशेषाधिकार और सोच-समझकर तैयार की गई सुविधाएं प्रदान करके सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें– क्या है आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल? फायदे जान लें, आएगा काम
फ्री में मिलेगी ये सुविधाएं
बैंक ने कहा कि संशोधित बॉब प्रीमियम एनआरई और एनआरओ बचत खाता कई सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें बढ़ी हुई लेनदेन सीमा के साथ एक अनुकूलित डेबिट कार्ड, कंप्लीमेंट्री घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय लाउंज का उपयोग, फ्री सेफ डिपॉजिट लॉकर और फ्री पर्सनल और हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज शामिल है.
ये भी पढ़ें– PhonePe ने लॉन्च किया ‘इंश्योरिंग हीरोज’ कैंपेन, International Women Day पर महिलाओं को मिलेगा इसका फायदा
बॉब ग्लोबल महिला एनआरई बचत खाता
- खाता व्यक्तिगत रूप से या अन्य एनआरआई/पीआईओ के साथ संयुक्त रूप से खोला जा सकता है.
- खाते में जमा धनराशि विदेश से ताजा धन प्रेषण के रूप में या फेमा/आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुसार अन्य एनआरई/एफसीएनआर (बी) खाते से स्थानांतरण के रूप में होगी.
- जैसा कि समय-समय पर बचत खाते पर लागू होता है. ऑटो स्वीप से बनाए गए FFD पर दर 12 महीने के लिए NRE टर्म डिपॉजिट के लिए लागू ROI के अनुसार होगी. 12 महीने से कम समय तक बने रहने वाले FFD पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा.
- रिष्ठ नागरिकों और स्टाफ/पूर्व स्टाफ सदस्यों को कोई अतिरिक्त ब्याज देय नहीं होगा.
