PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं। इस उपलब्धि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद हैं।
ये भी पढ़ें– Paytm पेमेंट्स बैंक फास्टैग को कैसे करें बंद? यहां जानें पूरा प्रोसेस
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- इस योजना के लॉन्च होने के एक महीने में 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने पहले ही पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
किस राज्य में 5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के सभी हिस्सों से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन देखे जा चुके हैं। जिन लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे शीघ्र यहां http://pmsuryaghar.gov.in/ करा लें।
पीएम मोदी ने कहा कि यह अनूठी पहल ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ-साथ परिवारों के लिए बिजली व्यय में पर्याप्त कटौती के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल इस धरती को विशाल स्तर पर पर्यावरण अनुकूल वातावरण प्रदान करने के पर्यावरण के लिए जीवन शैली (एलआईएफई) में योगदान करने के लिए तैयार है।
योजना की डिटेल
पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के जरिए 1 करोड़ घर के छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है। योजना के तहत लाभार्थी को सरकार अलग-अलग कैटेगरी में 78,000 रुपये तक की सब्सिडी देती है। इससे लाभार्थी को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी, जिससे सालाना 18 हजार रुपये बचत का अनुमान है।
ये भी पढ़ें– Fixed Deposit में जमा रकम कितने सालों में हो जाएगी डबल, छोटी सी इस ट्रिक से पता चल जाएगा
बता दें कि योजना के तहत 1 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट क्षमता वाले पैनल के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक वाले पैनल के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है।
कैसे करें अप्लाई
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर विजिट करना होगा।
-इसके बाद अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर का चयन करें।
-इसके बाद आपको अपने राज्य, बिजली वितरण कंपनी, बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल का चयन करना होगा।
– इसके बाद जब आगे बढ़ेंगे तो नया पेज खुलेगा उस पर कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर एंटर कर लॉगिन करना होगा।
-यहां एक फॉर्म होगा, जिसमें दिए गए गाइडलाइन के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें। अप्लाई करने के बाद फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करना होगा। – अप्रूवल मिलने के बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से पैनल इंस्टॉल करा सकते हैं। इसके बाद आपको डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा।
– नेट मीटर इंस्टॉल और DISCOM की ओर से जांच-पड़ताल के बाद आपको पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिल जाएगा। कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिलते आपको पोर्टल पर कैंसिल चेक और बैंक अकाउंट की डिटेल सब्मिट करनी होगी।
ये भी पढ़ें– नोएडा में पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी लाइनें, तेल के दाम 2 रुपये कम होने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान
-डिटेल सब्मिट होने के 30 दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी के पैसे आ जाएंगे।