All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Fixed Deposit में जमा रकम कितने सालों में हो जाएगी डबल, छोटी सी इस ट्रिक से पता चल जाएगा

आज के समय में निवेश के तमाम ऑप्‍शंस मौजूद हैं, लेकिन फिर भी एक बड़ा वर्ग आज भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर भरोसा करता है. इसका कारण है कि फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में निवेशक को ये भरोसा होता है कि उसकी रकम सुरक्षित रहेगी और गारंटीड ब्‍याज मिलेगा. पिछले कुछ समय से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर काफी अच्‍छा ब्‍याज भी मिल रहा है. ऐसे में कुछ सालों में एफडी के जरिए आप रकम को डबल भी कर सकते हैं. यहां जानिए वो तरीका जिसके जरिए आप आसानी से ये समझ सकते हैं कि FD या किसी अन्‍य स्‍कीम में निवेश किया गया पैसा आप कितने समय में डबल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें–Tata Group की एयरलाइन Air India ने की छंटनी, 180 एंप्लॉयी की हुई छुट्टी; कंपनी ने बताई वजह

जानिए Rule of 72

Rule of 72 एक ऐसा फॉर्मूला है जिसे निवेश के नजरिए से ज्‍यादातर एक्सपर्ट्स काफी सटीक मानते हैं.  इस फॉर्मूले की मदद से आप आसानी से ये जान सकते हैं कि आपकी निवेशित रकम कितने दिनों में डबल हो जाएगी. इस फॉर्मूले को अप्‍लाई करने के लिए आप जिस स्‍कीम को लेकर भी कैलकुलेशन करना चाहते हैं, आपको उस स्‍कीम पर मिलने वाले ब्‍याज के बारे में पता होना चाहिए. 72 से उस ब्‍याज को डिवाइड करने पर आपको ये मालूम पड़ जाएगा कि कितने सालों में कौन सी स्‍कीम आपके इन्‍वेस्‍टमेंट को दोगुना कर देगी.

ये भी पढ़ें– Domino’s Franchise: डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने कमा सकते हैं 3 लाख, कितना चाहिए निवेश और स्पेस, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

उदाहरण से समझें

मान लीजिए आप 5 लाख रुपए पोस्‍ट ऑफिस में निवेश करना चाहते हैं. आपने 5 साल के लिए ये निवेश किया. 5 साल की एफडी पर आपको 7.5 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है. आप ये जानना चाहते हैं कि आपका निवेश कितने सालों में डबल हो जाएगा. ऐसे में आप फॉर्मूला अप्‍लाई करते हुए 72 से 7.5 का भाग दें. 72/7.5 = 9.6 यानी 9 साल 6 महीने में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. चूंकि पोस्‍ट ऑफिस में सीधेतौर पर 10 साल के लिए या फिर 9 नौ साल छह महीने के लिए कोई एफडी नहीं होती. ऐसे में आप पहले 5 साल के लिए एफडी करवाएं, इसके बाद इसे फिर से 5 साल के लिए दोबारा फिक्‍स करवा दें. इस तरह कुल 10 साल के टेन्‍योर में आपकी रकम दोगुने से ज्‍यादा हो जाएगी. अगर आप 5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 10 साल के टेन्‍योर में ये रकम 7.5 फीसदी के हिसाब से 10,51,175 रुपए हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– 2 रुपये की राहत के बाद और सस्ता हुआ पेट्रोल, इन शहरों में घटे दाम, जारी हुए नए रेट

बेहतर स्‍कीम का चुनाव करने में होगी आसानी

इस फॉर्मूले के आधार पर आप सिर्फ एफडी ही नहीं, बल्कि किसी अन्‍य स्‍कीम की कैलकुलेशन आसानी से कर सकते हैं और ये पता लगा सकते हैं कि किस स्‍कीम से आपका पैसा कितने सालों में दोगुना हो जाएगा. इस फॉर्मूले का इस्‍तेमाल करके आप तमाम स्‍कीमों की आपस में तुलना कर सकते हैं और अपने लिए बेहतर स्‍कीम का चुनाव कर सकते हैं. ज्‍यादातर मामलों में ये नियम करीब-करीब सही आंकड़ा देता है. हालांकि, रिजल्‍ट में मामूली अंतर आ सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top