केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले बहुत मामूली प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी. PMSBY का सालाना प्रीमियम मात्र 20 रुपये है.
नई दिल्ली. महंगाई के जमाने में सस्ता सुनना थोड़ा अजीब है लेकिन सरकार कई ऐसी स्कीम चला रही है जो बेहद ही सस्ती है. जिसमें से एक है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana). इस स्कीम के तहत काफी कम प्रीमियम पर जीवन बीमा की सुविधा मिलती है. बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से PMSBY एक ऐसी स्कीम है, जिसके तहत सिर्फ 20 रुपये में खाताधारक को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में…
ये भी पढ़ें– देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का लोन हुआ महंगा, बैंक ने एक साल की MCLR में की बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले बहुत मामूली प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी. PMSBY का सालाना प्रीमियम मात्र 20 रुपये है. मई महीने के अंत में आपको इस प्रीमियम का भुगतान करना होता है. आपके बैंक खाते से 31 मई को यह रकम खुद कट जाती है. यदि आपने PMSBY ली है तो आपको बैंक अकाउंट में बैलेंस जरूर रखना चाहिए.
जानें क्या है PMSBY की शर्ते?
पीएमएसबीवाई योजना का लाभ 18-70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं. इस योजना का सालाना प्रीमियम 20 रुपये मात्र है. पीएमएसबीवाई पॉलिसी का प्रीमियम भी सीधे बैंक अकाउंट से काटा जाता है. पॉलिसी खरीदते वक्त ही बैंक खाते को पीएमएसबीवाईसे लिंक कराया जाता है. पीएमएसबीवाई पॉलिसी के अनुसार बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की रकम उसके आश्रित को मिलती है.
जानें कैसे होता रजिस्ट्रेशन?
बैंक की किसी भी शाखा में जाकर आप इस पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक मित्र भी पीएमएसबीवाई को घर घर पहुंचा रहे हैं. बीमा एजेंट से भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है. सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी यह प्लान बेचती हैं.
ये भी पढ़ें– Salary Account Benefits: जीरो बैलेंस के अलावा सैलरी अकाउंट पर मिलती हैं ये सुविधाएं, जानें अपने काम की बात
ऑटो-डेबिट मोड से जमा होता है प्रीमियम
इस इंश्योरेंस का प्रीमियम ऑटो-डेबिट मोड के जरिए जमा होता है. यह पॉलिसी 1 जून से लेकर 31 मई तक वैलिड रहती हैं. पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए आपके पास खाता होना जरूरी है और पॉलिसी खाते से लिंक होनी चाहिए. इस ऑटो-डेबिट मोड (Auto Debit Mode) के कारण कई बार लोगों को परेशानी होती हैं. ऐसे में पॉलिसी होल्डर इसे डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं.
