All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का लोन हुआ महंगा, बैंक ने एक साल की MCLR में की बढ़ोतरी

SBI Hikes MCLR: एसबीआई ने लेंडिंग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10% की बढ़ोतरी की है. इस बदलाव से अब SBI के ग्राहकों महंगा लोन मिलेगा. बैंक एक साल की एमसीएलआर (MCLR) को 0.10% बढ़ाकर 8.30% से 8.40% करेगी. 

SBI Hikes MCLR: देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. एसबीआई ने लेंडिंग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10% की बढ़ोतरी की है. इस बदलाव से अब SBI के ग्राहकों महंगा लोन मिलेगा. बैंक एक साल की एमसीएलआर (MCLR) को 0.10% बढ़ाकर 8.40% करेगी, जो पहले 8.30% थी. एसबीआई की नई दरें 15 जनवरी 2023 से लागू होंगी. आपको बता दें कि एमसीएलआर (MCLR) के आधार पर ही होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें तय होती हैं. 

ये भी पढ़ें–  Salary Account Benefits: जीरो बैलेंस के अलावा सैलरी अकाउंट पर मिलती हैं ये सुविधाएं, जानें अपने काम की बात

बैंक ने MCLR 0.10% बढ़ाया

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एमसीएलआर में बढ़ोतरी केवल एक साल की अवधि में की गई है. 1 साल की एमसीएलआर 0.10% बढ़कर 8.40 हो गई.  ओवर नाइट एमसीएलआर 7.85%, एक से 3 महीने की एमसीएलआर 8%, 6 महीने की एमसीएलआर 8.30%, 2 साल की एमसीएलआर 8.50% और 3 साल की एमसीएलआर 8.60% पर बरकरार है.

SBI MCLR

ये भी पढ़ें–  सस्ते लोन का सपना अभी नहीं होगा पूरा, RBI गवर्नर ने कह दी बड़ी बात, आगे और बढ़ेंगी ब्याज दरें!

क्या होता है MCLR?

बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) वह न्यूनतम दर है जिसपर बैंक लोन देते हैं. आरबीआई ने अलग-अलग तरह के लोन के इंटरेस्ट रेट को निर्धारित करने के लिए 2016 में एमसीएलआर रेट को शुरू किया था. MCLR रेट के घटने या बढ़ने से ग्राहकों के लोन की ईएमआई तय होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top