All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

ऑडी 9 अगस्त को लॉन्च करेगी RS5 फेसलिफ्ट, फीचर्स हैं शानदार

Audi RS5

लक्जरी कार ब्रांड ऑडी 9 अगस्त को एक नई कार लॉन्च करने जा रही है। दरअसल ऑडी अपनी आरएस5 (Audi RS5) को एक बार फिर भारत में लॉन्च करने जा रही है।

लक्जरी कार ब्रांड ऑडी 9 अगस्त को एक नई कार लॉन्च करने जा रही है। दरअसल ऑडी अपनी आरएस5 (Audi RS5) को एक बार फिर भारत में लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि Audi RS5 इस बार फेसलिफ्ट अवतार में पेश की जाएगी। ऑडी अपनी इस कार को फोर-डोर कूपे बॉडी स्टाइल में पेश कर सकती है। जबकि अभी तक यह कार मॉडल टू-डोर कूपे (स्पोर्टबैक) में मिलता था।

कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि फेसलिफ्ट आरएस5 की प्राइस पुराने मॉडल से ज्यादा होगी। प्री-फेसलिफ्ट ऑडी आरएस5 की कीमत 1.11 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी। भारत में इस कार की टक्कर मर्सिडीज-एएमजी सी43 और बीएमडब्ल्यू एम3 से होगा।

माना जा रहा है कि ऑडी अब इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ उतारेगी। 2021 आरएस5 में नई एलईडी हेडलाइटें, टेललैंप्स, नए बंपर और नए अलॉय व्हील जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके इंटीरियर में ऑडी का लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेट डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी

2021 ऑडी आरएस5 फेसलिफ्ट में पहले की तरह 2.9 लीटर ट्विन-टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसका पावर आउटपुट 450पीएस/600एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी इलेक्ट्रिक लिमिटेड टॉप स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.8 सेकंड लगेंगे। फेसलिफ्ट आरएस5 में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top