All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Aadhaar for NRI: एनआरआई भी बनवा सकते हैं अपना आधार कार्ड? UIDAI ने बताया यह जरूरी नियम

Aadhaar

नई दिल्ली: Aadhaar Card Latest News: UIDAI ने एनआरआई (NRI Aadhaar Card Rule) के लिए आधार बनवाने के लिए नियम बनाए हैं.इसके अनुसार, अगर कोई NRI आधार कार्ड बनवाना चाहता है तो बनवा सकता है. लेकिन उन्हें भारतीय पासपोर्ट को जमा करना होगा. UIDAI ने बताया कि अगर किसी भी सर्विस प्रोवाइडर को किसी NRI के लिए Aadhaar बेस्ड वेरिफिकेशन की जरूरत है, तो इसके लिए NRI नागरिकों को बनाए गए नियमों का पालन करना होगा. 

NRI के लिए आधार कार्ड 

UIDAI ने बताया कि NRI को एक आधार कार्ड के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है. NRI को आधार कार्ड लेने के लिए भारतीय पासपोर्ट की आवश्यकता होती है. यदि आपको अपने स्पाउस (पति/पत्नी) के लिए अपना पासपोर्ट प्रूफ के तौर पर जमा करना है, तो आपके पासपोर्ट पर आपके स्पाउस का नाम भी लिखा होना चाहिए.

NRIs के बच्चों का आधार कार्ड

1. अगर कोई NRI बच्चों के लिए Aadhaar Card बनवाना चाहते हैं तो UIDAI इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
2. अगर बच्चा NRI है तो उसका वैध भारतीय पासपोर्ट जरूरी है और अगर बच्चा भारतीय नागरिक है, तो माता-पिता के साथ संबंध के लिए कोई डॉक्यूमेंट सब्मिट करना आवश्यक है.
3. इसके अलावा माता-पिता में से किसी एक को बच्चे की तरफ से मंजूरी देना होता है.

मोबाइल वेरिफिकेशन

NRI को आधार कार्ड के लिए दिए जाने वाले डिटेल्स में आपको भारतीय मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा. UIDAI ने बताया है कि अभी तक आधार कार्ड के लिए इंटरनेशनल नंबर्स की मंजूरी नहीं दी गई है. इसलिए NRI के पास भारतीय मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

आधार कार्ड के लिए NRI कैसे करें आवेदन

1. NRI को आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले किसी भी आधार केंद्र पर जाएं.
2. और अपने साथ वैध भारतीय पासपोर्ट रखें.
3. अब इनरॉलमेंट फॉर्म में सभी जानकारी भरें.
4. आधार इनरॉल करने के लिए ई-मेल आईडी आवश्यक है.
5. इनरॉलमेंट फॉर्म को ध्यान से पढ़कर डिक्लरेशन साइन करें.
6. अपने ऑपरेटर से खुद को NRI के तौर पर इनरॉल करने के लिए कहें.
7. अपने पहचान पत्र के तौर पर आप अपना पासपोर्ट दें.
8. पासपोर्ट ही आपके एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ का भी काम कर सकता है.
9. अपना बायोमेट्रिक प्रोसेस पूरा करें और इनरॉलमेंट स्लिप प्राप्त करें.
10. एक तय समय के अंदर आपको आपका आधार कार्ड मिल जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top