मॉडल, बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) आज 6 अगस्त को अपना बर्थडे मना रही हैं. उनका जन्म भोपाल में आज के दिन सन् 1989 में हुआ था. उन्होंने 2007 में मिस भोपाल का खिताब जीता था. वे टीवी की दुनिया में खुद को स्थापित कर चुकी हैं.
1/10
मुंबई. मॉडल, बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) आज 6 अगस्त को अपना बर्थडे मना रही हैं. उनका जन्म भोपाल में आज के दिन सन् 1989 में हुआ था. उन्होंने 2007 में मिस भोपाल का खिताब जीता था. (Photo Credit @ssarakhan/Instagram)
2/10
उसके बाद सारा ने दूरदर्शन मध्यप्रदेश और ईटीवी में कुछ समय तक एंकरिंग की. उन्होंने स्टार प्लस के शो सपना बाबुल का… बिदाई (Sapna Babul Ka… Bidaai) से अपने अभिनय करियर का आगाज किया. (Photo Credit @ssarakhan/Instagram)
3/10
वे बिग बॉस 4 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. बिग बॉस 4 का प्रसारण 2010 में हुआ था. (Photo Credit @ssarakhan/Instagram)
4/10
2010 में सारा खान ने जी टीवी के शो प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी (2010-2012) में मोना के किरदार में दिखाई दी. इस शो में उन्होंने प्रियल गोर को रिप्लेस किया था. (Photo Credit @ssarakhan/Instagram)
5/10
सारा खान ने 2004 से 2015 तक कलर्स के शो ‘ससुराल सिमर का’ में इच्छाधारी नागिन का रोल किया था. (Photo Credit @ssarakhan/Instagram)
6/10
सारा खान ने 2015 में टीवी शो ‘भाग्यलक्ष्मी’ में पवित्रा की भूमिका निभाई और 2016 में वे शो ‘सौभाग्यलक्ष्मी’ में कुहू की भूमिका निभा रही थीं. (Photo Credit @ssarakhan/Instagram)
7/10
‘संतोषी मां’, ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ और ‘संतोषी मां: सुनिए व्रत कथाएं’ जैसे टीवी सीरियल में भी काम किया है. (Photo Credit @ssarakhan/Instagram)
8/10
2017 में सारा ने ‘दिल बोले ओबेरॉय’ में कैमियो रोल में देखा गया था. शो में एक्ट्रेस ने मोहिनी का कैरेक्टर प्ले किया था. (Photo Credit @ssarakhan/Instagram)
9/10
इसके बाद सारा स्टार प्लस के एक और शो ‘जाना ना दिल से दूर में’ नजर आईं. इसमें उन्होंने कंगना का रोल किया था. सारा खान ने 2021 में रमजान के महीने में अपने परिवार के साथ रहने के लिए एक दशक के बाद अपने गृहनगर भोपाल पहुंची थीं. (Photo Credit @ssarakhan/Instagram)
10/10
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सारा ने कहा था कि, मैं अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने लगभग 10 सालों बाद भोपाल आई हूं. कोविड -19 महामारी बहुत ही कठिन समय है, लेकिन मैंने सभी प्रोटोकॉल का पालन कर यह सुनिश्चित किया कि मैं अपने बड़ों और अपनी नानी का आशीर्वाद ले सकूं. (Photo Credit @ssarakhan/Instagram)