All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

आ गया दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, तीन दिन तक चलेगी बैटरी, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल

phone

तकनीक तेजी से विकसित हो रही है और आए दिन नये-नये आविष्कार हो रहे हैं जो दुनिया में सबको चौंका देते हैं. ऐसा ही एक आविष्कार चीनी कंपनी Mony ने किया है. Mony दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन लेकर आई है. आइए देखें कि इस फोन में क्या खास बात है. 

नई दिल्ली. चीन की एक ओरिजिनल इक्विप्मेन्ट मैन्युफैक्चरर (OEM), Mony ने Mony Mint नाम का एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो इतना हल्का और छोटा है कि इसे 4G नेटवर्क से चलने वाला दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन कहा जा रहा है. चीनी कंपनी Mony चीन और हान्ग कान्ग, दोनों जगह काफी लोकप्रियता पा रही है. आइए जानें कि दुनिया के इस सबसे छोटे स्मार्टफोन के क्या-क्या फीचर्स हैं…

कैसा दिखता है Mony Mint

इस फोन का पतला डिजाइन इसे देखने में काफी सुंदर बनाता है. Mony Mint का टच डिस्प्ले 3-इंच का है जो एक पाम फोन से भी 0.3-इंच कम है. फोन के साइड में केवल वॉल्यूम और पावर के बटन और एक USB-C पोर्ट है. 

स्टोरेज के फीचर होंगे कुछ ऐसे.. 

इसमें 3GB RAM और 64GB का इंटर्नल स्टोरेज है. साथ ही, इसका यह इंटर्नल स्टोरेज एक SD कार्ड स्लॉट की मदद से 164GB तक बढ़ाया जा सकता है. Mony Mint में कुछ एप्स पहले से इंस्टॉल्ड होंगी और यह एक डुअल सिम वाला स्मार्टफोन होगा. 

बैटरी और दूसरे फीचर्स भी हैं कमाल!

1250mAh की बैटरी के साथ यह फोन फुल बैटरी पर 72 घंटों यानी लगभग 3 दिनों तक चल सकता है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पर चलेगा. 

क्या है इसमें खास?

Mony Mint कई सारे वायरलेस नेटवर्क्स के साथ काम कर सकेगा जो इसका सबसे खास फीचर है. इस फीचर की मदद से यूजर उन जगहों पर भी वायरलेस कॉल्स कर पाएगा जहां नेटवर्क की दिक्कत हो या जहा नेटवर्क न आता हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top