नई दिल्ली, टेक डेस्क। Philips TWS Earbuds Price and Specifications: फिलिप्स ने भारत में दो नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जिन्हें आप एक तरफ ईयरबड्स के तौर पर और दूसरी तरफ पावर बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी के दो नए प्रोडक्ट Philips SBH2515BK/10 और TAT3225BK हैं। दोनों ईयरबड्स में म्यूजिक कंट्रोल, कॉल रिसीविंग समेत कई दिलचस्प फीचर्स हैं।
इस बीच Philips SBH2515BK/10 वायरलेस ईयरबड्स को पावर बैंक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे अपने स्मार्टफोन को ईयरबड केस से चार्ज किया जा सकता है। दूसरी ओर Philips TAT3225BK वायरलेस ईयरबड में IPX4 वाटर रेसिस्टेंट डिज़ाइन है। कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स पानी या पसीने से खराब नहीं होंगे।
Philips SBH2515BK / 10, TAT3225BK की कीमत
Philips SBH2515BK/10 की भारत में कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, Philips TAT3225BK की कीमत 7,990 रुपये है। इन ईयरबड्स को लॉन्च ऑफर पर 9 अगस्त तक फ्लिपकार्ट से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसमें Philips SBH2515BK/10 को खरीदने के लिए 4,999 रुपये और Philips TAT3225BK को खरीदने के लिए 2,499 रुपये का खर्च आएगा।
Philips SBH2515BK / 10 के स्पेसिफिकेशन
Philips SBH2515BK/10 पूरी चार्जिंग केस के साथ 110+ घंटे के प्लेटाइम का वादा करता है।फिलिप्स SBH2515BK/10 6 mm नियोडिमियम एकॉस्टिक ड्राइवर और एक मोनो मोड के साथ आता है । इसमें गाने को स्किप करना, कॉल स्वीकार/अस्वीकार करना आदि जैसी कई एक्टिविटी को कंट्रोल करने के लिए एक मल्टीफ़ंक्शन बटन भी है।
Philips SBH2515BK/10 ईयरबड्स में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 है। यह ईयरबड 10 मीटर की दूरी से स्मार्टफोन से कनेक्ट होगा। एक बार इन नए ईयरबड्स को केस से बाहर निकालने के बाद, ये अपने आप स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएंगे।
Philips SBH2515BK/10 केस में 3,350mAh की बैटरी है। यह बड़ी बैटरी पावर बैंक का काम करेगी। कंपनी का दावा है कि केस के फुल चार्ज होने के बाद इस ईयरबड में 110 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक किया जा सकता है। फिलिप्स के मुताबिक, इन ईयरबड्स को केस से फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगेगा। एक बार फुल चार्ज होने पर 5 घंटे तक लगातार म्यूजिक चलाया जा सकता है।
Philips TAT3225BK के स्पेसिफिकेशन
Philips TAT3225BK वायरलेस ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 सपोर्ट दिया गया है। इस ईयरफोन में 16ohm का इम्पीडेंस भी मिलेगा। साथ ही 20-20000Hz फ़्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स भी है। हालांकि, Philips TAT3225BK में IPX4 वाटर रेसिस्टेंट सपोर्ट है। जो इस ईयरबड को पसीने और पानी से बचाएगा।