नोरा फतेही (Nora Fatehi) यूं तो पहले भी कई बार साड़ी पहने दिख चुकी हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने सिर पर पल्लू रख कर ट्रेडिशनल लुक वाली फोटो शेयर की तो फैंस उनके मुरीद हो गए.

मुंबई: नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक कैनेडियन मॉडल-डांसर (Canadian model dancer) हैं जो अब बॉलीवुड में काम कर रही हैं. नोरा को मॉडर्न ड्रेसअप में देखना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब साड़ी पहन कर भारतीयता में रंगी नजर आती हैं तो लोगों को अपनी खूबसूरती से दीवाना बना लेती हैं. (फोटो साभार: norafatehi/Instagram)

दिलबर’ गर्ल के नाम से फेमस नोरा फतेही ने जब नई नवेली दुल्हन की तरह श्रृंगार कर साड़ी पहन फोटो शेयर किया तो उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. नोरा ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा है-’बिंते दिल मिसरिया में’. नोरा के इस लुक को देखकर कर फैंस लगातार कमेंट कर खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. एक ने तो नोरा से पूछ लिया कि-‘मुझसे शादी करोगी’. (फोटो साभार: norafatehi/Instagram)

नोरा फतेही ने सिर्फ साड़ी ही नहीं पहना है बल्कि करीने से माथे पर पल्लू रख संस्कारी भारतीय महिला की तरह नजर आ रही हैं. नोरा ने आईवरी-गोल्डेन कलर की एम्ब्रॉयडरी वाली लाल बॉर्डर की साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी पहनी है. माथे पर बिंदी लगाकर बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक फैन ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा-‘सुंदर, सुशील नारी का स्वरुप’. (फोटो साभार: norafatehi/Instagram)

ऐसा नहीं है कि नोरा ने पहली बार साड़ी पहनी है, इससे पहले भी साड़ी में अपनी खूबसूरती दिखा चुकी हैं. (फोटो साभार: norafatehi/Instagram )

‘साकी-साकी’, ‘कमरिया’ जैसे सुपरहिट आइटम सॉन्ग पर डांस के लिए मशहूर नोरा फतेही नजाकत से भरी बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं. हर तरह के आउटफिट में परफेक्ट लगती हैं. (फोटो साभार: norafatehi/Instagram )

टूटी फूटी हिंदी बोलने वाली नोरा फतेही को साड़ी में देखना फैंस को बहुत अच्छा लगता है. इसीलिए उन्हें साड़ी में देख फैंस उनके रॉयल लुक के मुरीद हो जाते हैं. (फोटो साभार: norafatehi/Instagram)

नोरा फतेही ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ फिल्म में नजर आई थीं. इन दिनों डांसिंग रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ में जज के रुप में नजर आती हैं. धर्मेश येलांडे, तुषार कपूर और शो की होस्ट भारती सिंह-हर्ष लिबांचिया के साथ शो के दौरान मस्ती करती नजर आती हैं. (फोटो साभार: norafatehi/Instagram )

नोरा फतेही इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया’ को लेकर चर्चा में हैं. (फोटो साभार: norafatehi/Instagram )

फोटो साभार: norafatehi/Instagram )
