नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने पिछले महीने मोटोरोला ऐज 20 (Motorola Edge 20) और ऐज 20 फ्यूजन (Motorola Edge 20 Fusion) को यूरोप में पेश किया था। अब कंपनी इन दोनों शानदार स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने दोनों डिवाइस से जुड़ा टीजर जारी कर दिया है, हालांकि इसमें लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। फीचर की बात करें तो दोनों डिवाइस में लेटेस्ट एंड्राइड 11 से लेकर दमदार बैटरी तक मिलेगी।
मोटोरोला की ओर से फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर टीजर जारी किया गया है। इस टीजर में Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन नहीं दिख रहा है, जिसे मोटोरोला ऐज 20 और ऐज 20 फ्यूजन के साथ यूरोप में पेश किया गया था।
Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion की संभावित कीमत
Motorola ने अभी तक Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion की कीमत और लॉन्चिंग तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों अगामी डिवाइस की कीमत 40,000 से 50,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
Motorola Edge 20 के फीचर्स
Motorola Edge 20 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी और क्वालकॉम का Snapdragon 778 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 108MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 8MP का लेंस है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Motorola Edge 20 Fusion के स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन Edge 20 Lite का रिब्रांडेड वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 108MP का लेंस है। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा।