All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सिर्फ 25000 लगाकर शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी 3 लाख की कमाई, सरकार भी देगी सब्सिडी

moti-new

ई दिल्ली: इस समय अगर आप भी बंपर कमाई वाला बिजनेस (Business opportunity) शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप हर महीने आराम से 3 लाख तक की कमाई (earn money) कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस बिजनेस को आप सिर्फ 25 से 30 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं और अगर आप बड़े लेवल पर इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सरकार से 50 फीसदी तक की सब्सिडी भी ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं आप कैसे बिजनेस स्टार्ट (How to start Business) कर सकते हैं-

आजकल मोती की खेती (Pearl farming) पर लोगों का फोकस तेजी से बढ़ा है. इसकी खेती करके कई लोग लखपति बन चुके हैं. आप भी मोती की खेती करके हर महीने 3 लाख तक की कमाई आराम से कर सकते हैं.

किन चीजों की होगी जरूरत-
>> आपको इस तरह की खेती के लिए एक तालाब की जरूरत होगी.
>> इसके अलावा आपको सीप की जरूरत होगी.
>> साथ ही आपको मोती की खेती की ट्रेनिंग की भी जरूरत होगी.

आपको बता दें आपके पास तालाब नहीं है तो आप खुद के खर्च पर खुदवा सकते हैं या फिर आप इसके लिए सरकार 50 फीसदी तक सब्सिडी देती है. आप इसका भी फायदा ले सकते हैं. भारत में दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा के सीप की क्वालिटी अच्छी होती है.

कैसे कर सकते हैं यह खेती?
आपको बता दें इस खेती को करने के लिए आपको कुशल वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण लेना होता है. कई संस्थानों में सरकार के द्वारा फ्री में ट्रेनिंग कराई जाती है. सरकारी संस्थानों से या फिर मछुआरों से सीप खरीदकर खेती का काम शुरू करें. सीपों को खुले पानी में दो दिन के लिए रखते हैं. धूप और हवा लगने के बाद सीप का कवच और मांसपेशियां ढीली हो जाती हैं. मांशपेशियां ढीली होने के बाद सीप की सर्जरी कर सीप के अंदर सांचा डाल दें. यह सांचा जब सीप को चुभता है तो वह उस पर अपने अंदर से निकलने वाला एक पदार्थ छोड़ता है.

आपके द्वारा इस प्रयास में एक निश्चित समय अंतराल के बाद सांचा मोती की शक्ल में तैयार हो जाता है. सांचे में कोई भी भगवान या अन्य आकृति डालकर उसकी डिजाइन का आप मोती तैयार कर सकते हैं. डिजाइनदार मोती की मांग बाज़ारों में अधिक होती है जिस वजह से वो ज्यादा दाम में बिकते हैं.

कैसे होगी 30 लाख की कमाई?
आपको बता दें एक सीप को तैयार करने में करीब 25 से 35 रुपये का खर्च आता है. जबकि तैयार होने के बाद एक सीप से दो मोती निकलते हैं.और एक मोती कम से कम 120 रुपये में बिकता है. अगर क्वालिटी अच्छी हुई तो 200 रुपये से भी ज्यादा कीमत मिल सकती है. अगर आप एक एकड़ के तालाब में 25 हजार सीपियां डालें तो इस पर करीब 8 लाख रुपये का खर्च आता है. मान लें कि तैयार होने के क्रम में कुछ सीप बर्बाद भी हो गए तो भी 50% से ज्यादा सीप सुरक्षित निकलते ही हैं. इससे आसानी से 30 लाख रुपये सालाना कमाई हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top