बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)’ को सोमवार से शुक्रवार तक शो वूट पर 7 बजे देखा जा सकता है, जबकि वीकेंड पर शो रात 8 बजे ही स्ट्रीम किया जाएगा. ‘बिग बॉस ओटीटी’ की खास बात ये है कि एक घंटे के एपिसोड के अलावा शो में सभी कंटेस्टेंट्स को आप 24 घंटे लाइव देख सकते हैं.

नई दिल्ली. टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)’ शुरू हो चुका है, जिसे सोमवार से शुक्रवार तक शो वूट पर 7 बजे देखा जा सकता है, जबकि वीकेंड पर शो रात 8 बजे ही स्ट्रीम किया जाएगा. ‘बिग बॉस ओटीटी’ की खास बात ये है कि एक घंटे के एपिसोड के अलावा शो में सभी कंटेस्टेंट्स को आप 24 घंटे लाइव देख सकते हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी’ को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं और शो में कुल 13 कंटेस्टेंट्स भाग लिए हैं. बता दें, सबसे फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ इस बार ओटीटी प्लेटफार्म यानी वूट पर पहले आ रहा है. इसके 6 हफ्ते के बाद ये टीवी पर आने वाला हैं. तो आइए, अब आपको बताते हैं शो के कुल 13 कंटेस्टेंट्स के नाम. (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

राकेश बापत (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

जीशान खान (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

मिलिंद गाबा (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

निशांत भट्ट (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

करण नाथ (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

प्रतीक सहजपाल (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

शमिता शेट्टी (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

उर्फी जावेद (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

नेहा भसीन (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

मूस जटाना (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

अक्षरा सिंह (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

दिव्या अग्रवाल (फोटो साभारः Instagram @vootselect)

रिधिमा पंडित (फोटो साभारः Instagram @vootselect)
