All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Share Market Update: सेंसेक्‍स-निफ्टी चढ़कर हुए बंद, आईटी-बैंकिंग सेक्‍टर के स्‍टॉक में रही तेजी

market

मुंबई. भारतीय शेयर बाजारों (Stock Markets) में आज तेजी का रुख देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज यानी 09 अगस्‍त 2021 को 125.13 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 54,402.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सजेंच (NSE) का निफ्टी (Nifty) आज 20.10 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 16,258.30 के स्तर पर बंद हुआ. आज बैंकिंग और आईटी सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में दर्ज की गई तेजी के दम पर शेयर बाजार चढ़कर बंद हुए.

निफ्टी बैंक और आईटी उछलकर हुए बंद
निफ्टी बैंक में आज तेजी दर्ज की गई और ये 219.65 अंक की बढ़त के साथ 36028.90 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी आईटी 137.70 अंक उछलकर 31441 के स्‍तर पर पहुंच गया. निफ्टी ऑटो में 0.10 फीसदी यानी 10.50 अंक की कमी दर्ज की गई और ये 10239 के स्‍तर पर बंद हुआ. बीएसई स्‍मॉलकैप में भी आज गिरावट देखने को मिली और ये 0.72 फीसदी यानी 194.30 अंक की गिरावट के साथ 26,611.67 के स्‍तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप 1.07 फीसदी गिरकर 22,956.59 अंक पर बंद हुआ.

इन स्‍टॉक्‍स में आया सबसे ज्‍यादा उछाल
बीएसई के सेंसेक्‍स में आज महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का स्‍टॉक टॉप गेनर (Top Gainer) रहा. कंपनी के शेयर में 2.20 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में 1.98 फीसदी, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर में 1.81 फीसदी, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 1.69 फीसदी और इंडसइंड बैंक (IndusInd) के शेयर में 1.29 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

इन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट
बीएसई के सेंसेक्‍स में आज टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड यूपीएल (TATA Consumer Products Limited) का स्‍टॉक टॉप लूजर (Top Looser) रहा. कंपनी के शेयर में 2.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा कोल इंडिया (Coal India) 1.95 फीसदी, हिंडाल्‍को (Hindalco) 1.68 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports) 1.52 फीसदी और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) 1.42 फीसदी लुढ़के. भारत के अलावा एशियाई बाजारों में हॉन्‍ग कॉन्‍ग का हेंगसेंग और टोक्‍यो का शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, चीन का शेयर बाजार भी चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा यूरोपीय बाजारों में आज गिरावट का रुख रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top