Haryana Lockdown Extension: कोरोना के मामले कम होने के बावजूद हरियाणा में एहतियातन लॉकडाउन (Haryana Lockdown Update) को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. हरियाणा में इस बार लॉकडाउन (Haryana Lockdown Extension News) को दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है. हरियाणा में मौजूदा लॉकडाउन 9 अगस्त की सुबह 5 बजे खत्म हो गया था, जिसे 23 अगस्त की सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हरियाणा सरकार ने हालांकि लॉकडाउन की जगह इसका नाम ‘महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा’ दिया है
राज्य सरकार की तरफ से इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के लिए भी गाइडलाइंस जारी की गई है. सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, राज्य में जिला/उप-मंडल स्तर के स्वतंत्रता दिवस समारोहों में लोगों का जमावड़ा कोविड मानदंडों के सख्त पालन के अधीन 1000 से अधिक व्यक्तियों का नहीं होगा
इसके साथ-साथ राज्य में आज से नाइट कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है.
मालूम हो कि हरियाणा में रविवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए और एक की मौत हो गई. राज्य में इस दौरान 24 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. हरियाणा में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,70,079 हो गया है और अब तक 9,649 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में फिलहाल 679 एक्टिव मामले हैं और 7,59,751 लोग अब तक कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं.