All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LPG Cylinder New Connection: मिस्ड कॉल दें और नया एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करें, जानें- क्या है पूरी प्रक्रिया?

LPG Cylinder New Connection: अब आपको नया एलपीजी कनेक्शन (New LPG Connection) लेने के लिए वितरक के कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. अब अगर आप एलपीजी कनेक्शन लेना चाहते हैं तो सिर्फ एक कॉल करनी होगी. इसके बाद आपको गैस सिलिंडरमिल सकता है. हालांकि, यह सुविधा अब इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) से एलपीजी कनेक्शन लेने पर ही मिलेगी

इसके लिए आपको 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. अगर आप गैस सिलिंडर भराना चाहते हैं तो भी वही नंबर काम आएगा. आपको बस अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल देनी है.

आईओसी के चेयरमैन ने सोमवार को मिसकॉल देकर सिलिंडरभरने और नया एलपीजी कनेक्शन लेने की सुविधा शुरू कर दी गई है. कंपनी ने कहा है कि देश के किसी भी कोने में रहने वाले ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही आईओसी ने एक-सिलिंडर प्लान को दो-सिलिंडर प्लान में बदलने की सुविधा भी शुरू कर दी है.

इस प्लान में अगर कोई ग्राहक 14.2 किलो का दूसरा सिलिंडर नहीं लेना चाहता है तो वह सिर्फ 5 किलो का दूसरा सिलिंडर ले सकता है. जनवरी 2021 में कंपनी ने चुनिंदा शहरों में मिस्ड कॉल पर नया कनेक्शन देने या सिलिंडर भराने की सुविधा शुरू की थी. अब 9 अगस्त 2021 से देशभर के ग्राहकों के लिए यह सेवा शुरू हो गई है.

जानें- क्या है एलपीजी सिलिंडर बुक करने का तरीका

  • अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल दें.
  • एलपीजी सिलेंडरों को भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के माध्यम से भी रिफिल किया जा सकता है.
  • बुकिंग इंडियनऑयल के ऐप या https://cx.indianoil.in के माध्यम से भी की जाती है.
  • ग्राहक 7588888824 पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए सिलिंडरभर सकते हैं.
  • इसके अलावा 7718955555 पर SMS या IVRS से भी बुकिंग की जा सकती है.
  • सिलिंडर Amazon और Paytm के जरिए भी भरा जा सकता है.

इस नंबर पर कॉल करते ही आपको गैस सिलिंडर (एलपीजी सिलिंडर) मिल जाएगा. यह सुविधा 9 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top