नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शुक्रवार सुबह देश में कोरोना संक्रमण के हालात से जुड़े आंकड़े जारी किए। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 40,120 नए मामले सामने आए और 585 लोगों की मौत हो गई। वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुल 65 मामले सामने आए और एक मौत भी दर्ज की गई है। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 3,21,17,826 है और कुल संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 4,30, 254 हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 97.46 फीसद और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.04 फीसद है।
मुंबई में डेल्टा प्लस से पहली मौत
मुंबई के घाटकोपर निवासी 63 वर्षीय महिला की जुलाई में कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। अब आई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मौत का कारण डेल्टा प्लस वेरिएंट था। गौर करने वाली बात है कि महिला को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी।
देश में 3,85,227 संक्रमितों का हो रहा इलाज
देश में संक्रमण को अब तक 3,13,02,345 लोगों ने मात दिया है जिसमें से 42,295 लोग पिछले 24 घंटों में संक्रमण से ठीक हुए हैं। फिलहाल देश में कुल सक्रिय मामले 3,85,227 हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के तहत अब तक 52,95,82,956 डोज लगाई दी जा चुकी है जिसमें से 57,31,574 डोज पिछले 24 घंटों में लगाई गईं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 19,70,495 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके बाद देश में अब तक कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 48,94,70,779 हो चुका है।
बेंगलुरु में 499 बच्चे संक्रमित
गुरुवार को छह दिन बाद नए मामलों का आंकड़ा 40 हजार के पार चला गया। 24 घंटों में 41,195 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं बेंगलुरु में इस माह (अगस्त) के शुरुआती दस दिनों में ही 499 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए।