Honor ने अपने पोर्टफोलियो में Honor Magic 3 सीरीज को शामिल किया है. कंपनी ने सीरीज में तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसमें Honor Magic 3, Honor Magic 3 Pro और Honor Magic 3 Pro+ शामिल हैं. तीनों ही स्मार्टफोन बेहद ही खास फीचर्स से लैस हैं जिन्हें जानकर यूजर्स हैरान रह जाएंगे. फिलहाल कंपनी ने इस सीरीज को केवल चीन में लॉन्च किया गया है और अन्य देशों में इनके लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. ये सीरीज 5G सपोर्ट के साथ आती है और इन्हें पावरफुल प्रोसेसर पर पेश किया गया है. बता दें कि इस सीरीज के साथ ही कंपनी ने Honor X20 5G स्मार्टफोन को भी बाजार में उतारा है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से.
Honor Magic 3 सीरीज: कीमत और उपलब्धता
Honor Magic 3 के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,599 यानि करीब 52,800 रुपये है. जबकि 8GB + 256GB मॉडल को CNY 4,999 यानि लगभग 57,300 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन Bright Black, Dawn Blue, Glaze White और Gold कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
Honor Magic 3 Pro की बात करें तो इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 5,999 यानि करीब 68,800 रुपये, 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 6,299 यानि करीब 72,300 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 6,799 यानि लगभग 78,000 रुपये है. इस स्मार्टफोन को Bright Black, Glaze White और Gold कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
Honor Magic 3 Pro+ को सिंगल स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है. इसमें 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत CNY 7,999 यानि लगभग 91,800 रुपये है. यह स्मार्टफोन Bright Black और Glaze White कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इन तीनों मॉडल को ग्लोबली लॉन्च किया गया है लेकिन फिलहाल ये चीन में ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे और 20 अगस्त से सेल के लिए आएंगे.
Honor X20 5G: कीमत और उपलब्धता
Honor X20 5G के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 1,899 यानि करीब 21,800 रुपये, 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,199 यानि लगभग 25,200 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,499 यानि लगभग 28,700 रुपये है. यह स्मार्टफोन Aurora Blue, Midnight Black और Titanium Silver कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
Honor Magic 3: स्पेसिफिकेशन्स
Honor Magic 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.76 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है और यह स्मार्टफोन Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 50MP का है, जबकि 64MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है. वहीं इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए फोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है.
Honor Magic 3 Pro: स्पेसिफिकेशन्स
Honor Magic 3 Pro का डिस्प्ले और प्रोसेसर Honor Magic 3 के ही समान है. लेकिन इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 64MP का टेलिफोटो सेंसर मौजूद है, बाकी सेंसर्स वहीं हैं जो Honor Magic 3 में उपयोग किए गए हैं. पावर बैकअप के लिए इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी दी गई है.
Honor Magic 3 Pro+: स्पेसिफिकेशन्स
Honor Magic 3 Pro+ के कैमरा फीचर्स को आपको थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस स्मार्टफोन में फेस ऑथेन्टिकेशन के लिए 3D कैमरा की सुविधा दी गई है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 64MP का तीसरा सेंसर और 50MP का चौथा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन का कैमरा 3.5X optical zoom, 10X hybrid zoom और whopping 100X digital zoom सपोर्ट के साथ आता है.
Honor X20 5G: स्पेसिफिकेशन्स
Honor X20 5G को MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है. पावर बैकअप के लिए इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी दी गई है.