नई दिल्ली, टेक डेस्क। यूट्यूब (Youtube) दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है। मौजूदा वक्त में लगभग सभी गाने सुनने से लेकर वीडियो तक देखने के लिए इस ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। जाहिर है आप भी यूट्यूब का उपयोग करते होंगे। अगर हम आपसे कहें कि आप यूट्यूब की वीडियो (Youtube Video) अपने फोन के बैकग्राउंड में चला सकते हैं, तो आपको इस बात पर शायद ही यकीन होगा। लेकिन यह संभव है। हम आपको यहां एक खास ट्रिक की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप फोन के बैकग्राउंड में यूट्यूब वीडियो चला सकेंगे। आइए जानते हैं…
Android Phone के बैकग्राउंड में ऐसे चलाएं Youtube वीडियो
- मोबाइल के बैकग्राउंड में वीडियो चलाने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम या मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर में जाएं
- यहां सर्च बार में जाकर यूट्यूब ओपन करें
- अब गूगल क्रोम के राइट साइड में ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट और मोजिला फायरफॉक्स में नीचे की ओर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें
- आपको यहां डेस्कटॉप साइट नाम का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें
- इसके बाद आपकी यूट्यूब वीडियो मोबाइल के बैकग्राउंड में आसानी से चलेगी और आप दूसरे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे
iPhone के बैकग्राउंड में ऐसे चलाएं Youtube वीडियो
- डिवाइस के बैकग्राउंड में यूट्यूब वीडियो चलाने के लिए सफारी ब्राउजर में जाएं
- यहां एंड्राइड ट्रिक की तरह सर्च बार में जाकर यूट्यूब ओपन करें
- अब आपको लेफ्ट साइड के कॉर्नर में ऊपर की तरफ aA पर क्लिक करें
- अब रिक्वेस्ट डेस्कटॉप वेबसाइट पर क्लिक करें
- यहां अपनी पसंद की वीडियो प्ले करके होम स्क्रीन पर जाकर नोटिफिकेशन पैनल में वीडियो को दोबारा प्ले करें
- इसके बाद आपकी यूट्यूब वीडियो आईफोन के बैकग्राउंड में चलने लगेगी
यूट्यूब चैप्टर फीचर पर काफी समय से काम कर रहा है। इस फीचर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग Algorithms तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके आने से चैप्टर वीडियो में खुद-ब-खुद जुड़ जाएंगे। बता दें कि वर्तमान में क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड करने के दौरान मैन्यूअली चैप्टर जोड़ने पड़ते हैं।