Aaj ke sone ka bhav: सामान्यतया यह देखा जाता था कि इक्विटी में मजबूती आने पर सोने-चांदी में गिरावट आती थी. लेकिन आज इक्विटी बाजार नये रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है और सोने-चांदी के भावों में भी मजबूती देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना और चांदी दोनों ही मजबूती के साथ कारोबार करते हुए देखे गए हैं. सोना अक्टूबर वायदा 200 रुपये की तेजी के साथ 46,563 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, चांदी सितंबर वायदा 524 रुपये की तेजी के साथ 62,384 रुपये पर है
कल एमसीएक्स पर सोने-चांदी में गिरावट आते हुए देखी गई थी. सोना जहां 46,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं चांदी 62,528 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बिक्री कर रही थी, जिसमें 252 रुपये या 0.40 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतें:
शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी आई, डेल्टा कोरोनावायरस के तेजी से प्रसार पर चिंताओं के कारण और डॉलर में मजबूती रही जिससे भावों में गिरावट दर्ज की गई थी. सप्ताह में लगातार दूसरे दिन सर्राफा पर दबाव था.
इस बीच, हाजिर सोना 0339 GMT की तेजी के साथ 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,755.30 डॉलर प्रति औंस हो गया. सप्ताह के लिए यह अब तक 0.4 प्रतिशत नीचे है. अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत बढ़कर 1,756.30 डॉलर पर था. चांदी 0.4 प्रतिशत बढ़कर 23.25 डॉलर प्रति औंस हो गई, लेकिन सप्ताह के लिए 4 फीसदी से अधिक नीचे थी.
जानिए- देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
देश के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-
नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के भाव 45,760 रुपये और चांदी के दाम 61,900 रुपये पर हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 45,550 रुपये और चांदी के रेट 61,900 रुपये पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 43,970 रुपये और चांदी के रेट 67,500 रुपये पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 45,960 रुपये और चांदी के रेट 61,900 रुपये पर हैं. जयपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 45,560 रुपये और चांदी के रेट 61,900 रुपये पर हैं.