All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

आ गया Xiaomi का 100W वायरलेस चार्जिंग स्टैंड, मिनटों में चार्ज होगा फोन, इतनी है कीमत

mi_charger

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने अपना नया Mi 100W वायरलेस चार्जिंग स्टैंड लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीनी मार्केट में उतारा है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द Mi 100W वायरलेस स्टैंड भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह Mi 80W वायरलेस चार्जिंग स्टैंड का एक अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे इस साल मार्च के आखिरी में पेश किया गया था। Xiaomi Mi 100W वायरलेस चार्जिंग स्टैंड की कीमत 92 डॉलर (करीब 6,800 रुपये) है। इसकी पहली सेल 16 अगस्त की दोपहर 10 बजे शुरू होगी।

26 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा फोन 

Mi 11 Pro, Mi 11 Ultra और Mi MIX 4 अल्ट्रा-फास्ट वायरलेस चार्जिंग मोड के साथ आते हैं। यह अधिकतम 67W और 50W चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। Xiaomi का दावा है कि Mi MIX 4 स्मार्टफोन की 4,500mAh बैटरी को 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से 28 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

क्या हुआ बदलाव 

नया Mi 100W वायरलेस चार्जिंग स्टैंड पुराने Mi 80W वायरलेस चार्जिंग स्टैंड की तरह है। इसमें दो बड़े बदलाव चार्जिंग स्पीड, कलर और सेफ्टी लेयर को लेकर देखने को मिलेंगे। दोनों चार्जर डिजाइन के लिहाज से एक समान हैं। इस चार्जिंग स्टैंड पर फोन को वर्टिकल और हॉरिजोंटल दोनों तरह से रखकर चार्ज किया जा सकेगा। Mi का नया वायरलेस चार्जर ब्लैक कलर के साथ एक गोल्ड एसेंट के साथ आएगा। जबकि पुराने मॉडल व्हाइट कलर पेंट जॉब के सात सिल्वर एसेंट दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स 

नये चार्जर में अधिकतम 100W आउटपुट आउटपुट मिलेगा। बॉक्स में Mi 120W चार्जर और एक 6A USB केबल का सपोर्ट दिया जाता है। Mi 100W वायरलेस चार्जिंग स्टैंड मॉडल नंबर MDY-13-EL के साथ आता है। जबकि Mi 80W वायरलेस चार्जिंग स्टैंड मॉडल नंबर MDY-13-ED के साथ आता है। मौजूदा वायरलेस चार्जिंग स्टैंड ओवर वोल्टेड प्रोटेक्शन, अंडर वोल्टेज प्रोटेक्शन और ओवर टेंपरेचर प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें एक ड्यूल-coil डिजाइन और एक डायनमिक फैन दिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top