All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

High Return Stocks: इस शेयर ने किया मालामाल! 1 लाख रुपये बन गए 1.16 करोड़, 10 साल में 11500% रिटर्न, जानिए कंपनी

money

High Return Stocks 2021: Deepak Nitrite के शेयरों ने बीते एक साल से शानदार रिटर्न दिया है. लेकिन क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए, इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, चलिए जानते हैं

High Return Stocks 2021: दुनिया के सबसे बड़े शेयर मार्केट गुरू वॉरेन बफे का कहना है कि अगर आप किसी शेयर को 10 साल तक खरीदकर नहीं रख सकते तो उसे 10 मिनट के लिए भी नहीं रखने की सोचें. उनका मूल मंत्र है कि शेयर बाजार से पैसा खरीदने बेचने से नहीं बनता है, बल्कि उस शेयर को लंबी अवधि तक होल्ड करने से बनता है. अगर आपके पास धैर्य है, तो शेयर बाजार आपको मालामाल कर सकता है. शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक्स हैं,  जिन्होंने अपने निवेशकों को इंतजार का इनाम दिया है. ऐसा ही एक शेयर है Deepak Nitrite. इस शेयर ने 10 साल में अपने निवेशकों को 11,500 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Deepak Nitrite ने दिया बंपर रिटर्न 

केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Deepak Nitrite के शेयर इतिहास पर एक नजर डालें तो, ये केमिकल स्टॉक बीते 10 सालों में 115 गुना तक चढ़ चुका है. 19 अगस्त 20211 को इस शेयर की वैल्यू 18.50 रुपये प्रति शेयर थी, जो कि आज NSE पर 2148 रुपये तक पहुंच चुकी है. इस हिसाब से कंपनी ने अपने निवेशकों को इन 10 सालों के दौरान 11510 परसेंट का रिटर्न दिया है. ये स्टॉक बीते 6 महीनों में 1178.80 रुपये से बढ़कर 2148 रुपये पर आ चुका है, यानी इसने 82 परसेंट से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. ये शेयर साल 2021 का मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है, क्योंकि इसने इस साल अबतक 270 परसेंट तक रिटर्न दिया है. 5 सालों के दौरान Deepak Nitrite का शेयर 102.50 रुपये प्रति शेयर से 2148 रुपये तक पहुंचा है, यानी 2000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न अबतक शेयरधारकों को मिल चुका है.

1 लाख बन गए 1.16 करोड़ रुपये 

अगर आपने Deepak Nitrite में आज से 10 साल पहले 10,000 रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 11.61 लाख रुपये से ज्यादा होती. अगर आपने Deepak Nitrite के शेयर में आज से 10 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 1.16 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती. मतलब ये कि जिन निवेशकों ने इस कंपनी के शेयर खरीदकर छोड़ दिए आज उनको कंपनी ने बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया होगा. 

Deepak Nitrite का आउटलुक

अब सवाल उठता है कि क्या आपको इस शेयर में निवेश  करना चाहिए या नहीं. Choice Broking के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया के मुताबिक – इस शेयर में अब भी निवेश किया जा सकता है, इसमें 2200 से2250 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश करना चाहिए. साथ ही 2100 रुपये का स्टॉपलॉस भी रखें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top