बिहार में कोरोना प्रोटोकाल के साथ आज फिर से कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला दिया गया, छात्रों मास्क, सैनिटाइजर और फिजिकल डिस्टेंशिंग जरूरी है
Schools Reopen in Bihar: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के चलते अभी तक बंद रहे प्राइमरी और जूनियर स्कूल (Schools Reopen) आज सोमवार से दोबारा खुल गए हैं. बिहार में आज से कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल 50 फीसदी की क्षमता से खुल गए हैं. स्कूल आने वाले छात्रों को मास्क पहनने, हाथों की सफाई रखने के लिए सैनिटाइजर का उपयोग और फिजिकल डिस्टेंशिंग बनाना जरूरी है.
ये तस्वीरें बिहार की राजधानी पटना के एक स्कूल से सामने आईं हैं. बिहार में आज 16 अगस्त, 2021 से फिर से कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला दिया गया है
बता दें कि कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य की नीतीश सरकार ने 16 अगस्त से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था. राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए जारी दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. बता दें कि बिहार में पहले ही 7 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं.
ये हैं स्कूलों के लिए जरूरी नियम
– स्कूल प्रशासन को बसों का दिन में 2 बार सैनिटाइजेशन कराना होगा
– बसों के एसी बंद रहेंगे, वेंटिलेशन के लिए खिड़कियां खुली रहेंगी
– बसों में चढ़ते समय छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी
– उचित सुरक्षा के साथ प्रवेश और निकास सुनिश्चित करनी होगी
– हर एक बस में एक सैनेटाइजर की सुविधा होगी
– बस कंडक्टर और ड्राइवर को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा
– छात्र अपने मास्क का आदान-प्रदान नहीं करना होगा
– स्कूल परिसर में ” नो स्पिट’ का पोस्टर बैनर लगाना होगा– बच्चों को घर का बना लंच बॉक्स लाना होगा
– छात्रों बाहरी दुकानदारों को स्कूल परिसर से दूर रखना होगा
– छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
– शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए विशेष व्यवस्था होगी