बता दें कि सोमवार के दिन एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई थी. वर्तमान में उन स्थानों पर भी पानी पहुंच चुका है जो कभी जलमग्न नहीं हुआ करते थे.
Bihar Flood: लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के उपर जा चुका है. यहां गंगा का रौद्र रूप लोगों को देखने को मिल रहा है. इस कारण बांध में रिसाव भी शुरू हो गया है. इस रिसाव के कारण 156 गांव बुरी तरह प्रभावित हैं और पलायन करने को मजबूर हैं. बता दें कि सोमवार के दिन एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई थी. वर्तमान में उन स्थानों पर भी पानी पहुंच चुका है जो कभी जलमग्न नहीं हुआ करते थे
शाम्हों में बाढ़ का पानी घुसने की वजह से किसानों का हाल बहुत बुरा है. कई बीघा में फसले बर्बाद हो चुकी है. करोड़ों रुपये का अबतक नुकसान हो चुका है. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. ऐसे में लोगों को अपने घरों को छोड़कर दूर जाना पड़ रहा है. इस बाढ़ की चपेट में 156 गांव आ चुके हैं. वहीं इस बीच पानी में करंट फैलने से एक शख्स की मौचत हो गई.
बता दें कि बेगूसराय जिले के 70 हजार लोग इन दिनों बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. हालात इस कदर खराब हैं कि पानी में करंट फैलने से यहां 3 बच्चे झुलस गए. इन बच्चों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.