All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

नौकरी मांग रहे बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, देखिए VIDEO

bhopal

सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती नहीं होने से नाराज युवाओं ने बुधवार को भोपाल में आंदोलन किया.  बेरोजगार युवाओं के मंच मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लोयमेंट के बैनर तले प्रदर्शन हुआ. युवाओं का कहना है कि बिना रोजगार नहीं रह सकते हैं. सरकार सरकारी नौकरियों में भर्ती नहीं निकाल रही है, ना परीक्षा हो रही है. जिसके कारण योग्य उम्मीदवार ओवरएज होकर परीक्षा से बाहर हो रहे हैं.  इसी को देखते हुए हम प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिस के साथ हुई झड़प 
बेरोजगार युवा शहर के नीलम पार्क पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस मुख्यालय के सामने रोक लिया. जिसके बाद पुलिस ने उन पर न सिर्फ लाठियां चलाई बल्कि उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा भी. इस घटना में कई युवाओं को चोट पहुंची है. पुलिस की इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पक्ष-विपक्ष लगा रहा आरोप
रोजगार पर एमपी में सियासी आर-पार के बीच चयनित शिक्षकों और बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ गई है. शिवराज सरकार के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का सरकार पर आरोप सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है. कई विभाग खाली पड़े हैं. चयनित शिक्षकों को जॉइनिंग नहीं मिल रही. रोजगार देनें मे सरकार फेल हो गई है, सिर्फ बयानों की एमपी में सरकार चल रही है. वहीं प्रवक्ता भाजपा हितेश वाजपेयी ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार डेढ़ साल जॉइनिंग की फ़ाइल चयनित शिक्षकों की दबा के रखी हुई है. जल्द ही सभी को जॉइनिंग मिलेगी. शिवराज सरकार मतलब समाधान होता है, कांग्रेस मतलब सियासी रोटियां सेंकने वाली पार्टी.

चयनित शिक्षक और बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन
आज राजधानी भोपाल में एक तरफ जहां चयनिक शिक्षकों का प्रदर्शन हुआ तो वहीं दूसरी तरफ बेरोजगार युवाओं का हल्ला बोल रहा. चयनिक शिक्षकों का दल आज सीएम से मिलने बीजेपी दफ्तर पहुंचा था. जिसमें बड़ी संख्या में महिला शिक्षिकाएं भी आई थी. वो सीएम के लिए राखी लेकर आयी थी, औऱ कहा था कि सीएम शिवराज से तोहफे में हम नियुक्तियों की मांग करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top