EPF Account Latest News: अगर आप EPF खाताधारक हैं, तो ई-नॉमिनेशन जरूर करें और इसका लाभ लें. इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में यहां पर जानकारी दी गई है.
EPF Account Latest News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों को ई-नॉमिनेशन (E- Nomination) करने की सलाह दी है. ऐसे में अगर आप सैलरीड क्लास से आते हैं तो जाहिर तौर पर आपका भी EPF अकाउंट है. ऐसे में आपको तुरंत इस खास सलाह पर विचार करना चाहिए. EPFO ने इसके फायदे भी बताए हैं. ऐसा करने से खाताधारक के परिवार को सामाजिक सुरक्षा मिलती है. ईपीएफओ ने हाल ही में ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है
जानिए- आपको क्यों करना चाहिए ई-नॉमिनेशन?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने ग्राहकों से कहा है कि ईपीएफ खाताधारक ई-नॉमिनेशन (ईपीएफ/ईपीएस नॉमिनेशन) करें. ऐसा करने से यह नॉमिनी/परिवार के सदस्यों को खाताधारक की मृत्यु के मामले में पीएफ, पेंशन (ईपीएस) और बीमा (ईडीएलआई) से संबंधित पैसे निकालने में मदद करता है. इससे नॉमिनी भी ऑनलाइन क्लेम कर सकता है.
जानिए- क्या है EPF/EPS में ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया?
- ईपीएफ/ईपीएस नामांकन के लिए सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं.
अब यहां सर्विसेज सेक्शन में फॉर एम्प्लॉयीज पर क्लिक करें और मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी) पर क्लिक करें. - अब अगले पेज पर UAN और पासवर्ड से लॉग इन करें
- इसके बाद खुले हुए पेज पर मैनेज टैब के तहत ई-नॉमिनेशन को सेलेक्ट करें. ऐसा करने पर स्क्रीन पर प्रोवाइड डिटेल्स टैब दिखाई देगा, इसके बाद सेव पर क्लिक करें.
- अब फैमिली डिक्लेरेशन के लिए Yes पर क्लिक करें, फिर Add फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें (यहां आप एक से ज्यादा नॉमिनी जोड़ सकते हैं.
- यहां टोटल अमाउंट शेयर के लिए नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक करें, फिर सेव ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करें.
- अब यहां ओटीपी जनरेट करने के लिए ई-साइन पर क्लिक करें, अब आधार से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करें.
- ऐसा करने से आपका ई-नॉमिनेशन EPFO में रजिस्टर हो जाता है. इसके बाद आपको कोई हार्ड कॉपी दस्तावेज भेजने की जरूरत नहीं है.