All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

KBC 13: अमिताभ बच्चन के शो में हुआ बड़ा बदलाव, अब कंटेस्टेंट नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे ये लाइफलाइन

amitabh_bachchan

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का बहुचर्चित क्विज रियलिटी शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के 13वें सीजन का जल्द आगाज होने वाला है। यह शो हर साल छोटे पर्दे पर काफी सुर्खियां बटोरता है। वहीं केबीसी 13 को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई हैं। इस बार अमिताभ बच्चन के इस शो में काफी बदलाव किए हैं। इतना ही नहीं केबीसी 13 की लाइफलाइन में भी बदलाव किए गए हैं।

बीते साल कोरोना वायरस की महामारी के चलते केबीसी के सीजन 12 में कई बदलाव करते हुए एक लाइफलाइन को भी हटा दिया गया था। यह लाइफलाइन ‘ऑडियंस पोल’ थी। कोरोना महामारी के चलते केबीसी 12 स्टूडियो दर्शकों के बिना ही प्रसारित किया गया था। जिसके चलते ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन को हटा दिया गया था। इसकी जगह पर ‘वीडियो ए फ्रेंड’ (Video a friend) लाइफलाइन शुरू की गई थी।

‘वीडियो ए फ्रेंड’ लाइफलाइन के जरिए हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट वीडियो कॉल के जरिए घर बैठे दोस्तों से मदद ले सकता था, लेकिन अब इस लाइफलाइन को केबीसी 13 के मेकर्स ने खत्म करने का फैसला किया है। साथ ही इसकी जगह पर फिर से ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन की वापसी होगी। इसके अलावा केबीसी 13 की अन्य लाइफलाइन्स में भी बड़े बदलाव होने की संभावना है।

आपको बता दें कि केबीसी 13 टीवी पर जल्द शुरू होने वाला है। यह 23 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे सोनी टीवी पर आएगा। इस बार का फॉर्मेट काफी नया है। इसके चलते यह ज्ञानदार, धनदार और शानदार होगा। वहीं केबीसी 13 में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में अब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट ट्रिपल टेस्ट भी होगा। इसके चलते कई कंटेस्टेंट्स को अब अधिक अवसर मिलेंगे।

अब कंटेस्टेंट्स के तीन प्रश्नों के उत्तर का समय का मूल्यांकन कर विजेता घोषित किया जाएगा। ऑडियंस पोल के अलावा 50-50, आस्क द एक्सपर्ट और स्लिप द क्वेश्चन जैसी लाइफ लाइन बनी रहेंगी। वहीं शो में ‘शानदार शुक्रवार’ के तौर पर कलाकारों के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा। केबीसी 13 के दर्शक इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top