SBI Floating ATM- भारतीय स्टेट बैंक ने श्रीनगर के लोकल लोगों और पर्यटकों की सुविधा के डल झील (Dal Lake) में एक हाउसबोट पर एक फ्लोटिंग एटीएम खोला है.
नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने श्रीनगर के लोकल लोगों और पर्यटकों की सुविधा के डल झील (Dal Lake) में एक हाउसबोट पर एक फ्लोटिंग एटीएम (Floating ATM) खोला है. इस फ्लोटिंग एटीएम का उद्घाटन SBI के चेयरमैन दिनेश खरे ने किया है. बता दें कि ये फ्लोटिंग ATM अब लोकल लोगों के अलावा सैलानियों की कैश की जरूरतों को पूरा करेगा. साथ ही अब यह उनके आकर्षण का भी केंद्र बन गया है. इसकी जानकारी SBI ने ट्वीट करके दी है.
जानें क्या कहा SBI ने?
SBI ने अपने ट्वीट में कहा कि बैंक स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुविधा के लिए श्रीनगर के डल झील में एक हाउसबोट पर एक एटीएम खोला. इसका उद्घाटन एसबीआई के अध्यक्ष ने 16 अगस्त को किया था. लोकप्रिय डल झील में #FloatingATM एक लंबे समय से चली आ रही जरूरत को पूरा करेगा.
देश के शीर्ष ऋणदाता ने एक ट्वीट में कहा कि श्रीनगर के आकर्षण के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण बनें. बता दें कि SBI अपने ग्राहकों के लिए सेवाओं का लगातार विस्तार कर रहा है, ताकि ग्राहकों की सुविधा और सुविधा को बढ़ाया जा सके.
केरल में भी है फ्लोटिंग ATM
आपको बता दें कि इसके पहले State Bank of India ने साल 2004 में केरल में फ्लोटिंग ATM की शुरुआत की थी. ये फ्लोटिंग ATM केरल शिपिंग एंड इनलैंड नैविगेशन कॉर्पोरेशन (KSINC) के ‘Jhankar yacht’ पर खोला गया था.