All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Kashmir: सेना की वर्दी पहनकर तलाशी अभियान के नाम पर लोगों के घरों में करते थे चोरी, नकली हथियारों संग 10 गिरफ्तार

kashmir

जम्मू, जेएनएन। श्रीनगर शहर तथा आसपास के इलाकों में सेना की वर्दी पहनकर लोगों के घरों में तलाशी अभियान के दौरान चोरी करने वाले 10 लोगों के गिरोह के पुलिस ने पकड़ा है। इनके कब्जे से नकली हथियार, लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, पारिमपोरा पुलिस स्टेशन ने श्रीनगर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 10 लोगों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। उनके कब्जे से 20 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, तीन लाख रुपए की नकदी और नकली हथियार बरामद हुए हैं।

पुलिस को चोरों के गिरोह से सेना की वर्दी, चार नकली एके-47 राइफल, चार नकली पिस्तौल और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल में की जाने वाली मारूति कार को भी जब्त किया है। इन सभी से पूछताछ जारी है। पूछताछ में पता चला है कि ये चोर श्रीनगर शहर के आसपास के इलाके जैनाकोट और मालूरा में सेना की वर्दी पहनकर लोगों के घरों की तलाशी लेते और इस दौरान मौका पाकर घरों से कीमती सामान चुरा लेते।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं चोरों के इस गिरोह ने सेना की वर्दी पहनकर किसी अन्य मार पिटाई की घटना को तो अंजाम नहीं दिया है। इन सभी के खिलाफ पारिमपोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। इन सभी से पूछताछ जारी है और आने वाले दिनों में अन्य कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह एक गंभीर मामला है और इसे हलके में नहीं लेना चाहिए। इस बात की जांच करना बहुत जरूरी है कि आखिरकार चोरों का यह गिरोह कहां से और किसकी मदद से नकली हथियार कश्मीर लेकर आए।ऐसी भी संभावना है कि इस मामले में इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top