All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP Weather Update: इन जिलों में बारिश के आसार, अगस्त के अंत में फिर हो सकती है जोरदार बरसात

rain

भोपाल: मध्य प्रदेश में (MP Weather)मानसून (Monsoon in MP) कमजोर पड़ गया है, जिसके कारण झमाझम बारिश का दौर थम गया है. लेकिन बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बनी नमी के चलते बौछारों (Rain in MP) का दौर अब भी जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों तक बारिश (Rain in MP)होने की संभावना नहीं है. हालांकि अगले 16 घंटों में सभी संभागों के कुछ इलाकों में गरच-चमक के साथ बूंदे पड़ सकती हैं.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि फिलहाल बारिश होना मुश्किल है, लेकिन अगस्त खत्म होते-होते एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है. मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया था. भोपाल, रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था.

इस कारण पड़ रही बौछारें
मौसम विभाग के अनुसार ‘मानसून ट्रफ’ राज्य के टीकमगढ़ और सीधी जिलों से होकर गुजर रहा है. फिलहाल चक्रवाती हवाओं का दबाव उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे जुड़े उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर लगातार बना हुआ है. इन दोनों सिस्टम के मिलने से मध्य प्रदेश में नमी आ रही है. 

गौरतलब है कि अगस्त शुरू होने के साथ ही बारिश ने मध्य प्रदेश में तबाही मचाई थी.ग्वालियर, भिंड और श्योपुर जिले बाढ़ की चपेट में आ गए थे, जिसके कारण कई लोगों को भारी नुकसान का सामना करना बड़ा. इस बाढ़ में करीब 24 लोगों की मौत की जानकारी भी सामने आई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top