Indane LPG Booking: अगर आप अपने गैस वितरक की सेवा से नाखुश हैं, तो आपके पास हैं गैस वितरक बदलने का विकल्प भी मौजदू है.
Indane LPG Booking: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी इंडेन ग्राहक हैं और अपने एलपीजी वितरक की सेवा से नाखुश हैं तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. IOCL ने कहा है कि उसके ग्राहक रिफिलिंग के लिए वितरक बदल सकते हैं. साथ ही ग्राहक किसी भी तरह की पूछताछ के लिए cx.indianoil.in पर लॉगिन भी कर सकते हैं
हाल ही में IOCL ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस सुविधा की जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि “रिफिल डिलीवरी के लिए अपना #Indane वितरक चुनें! अपना रिफिल बुक करते समय रिफिल पोर्टेबिलिटी विकल्प का लाभ उठाएं. इंडियनऑयल वन ऐप या cx.indianoil.in अपने इलाके में स्थित अपना पसंदीदा #Indane वितरक चुनने के लिए. क्योंकि, हर बार जब आप रिफिल बुक करते हैं!”
जानें- कैसे बुक करें सिलिंडर?
रिफिलिंग के लिए अपने पसंदीदा एलपीजी वितरक के पास गैस बुक करने की प्रक्रिया बहुत आसान है. इसके लिए ग्राहक को इंडियनऑयल वन ऐप के जरिए अपने वितरक का चयन करना होगा. वहीं, इसकी वेबसाइट cx.indianoil.in के जरिए भी कर सकते हैं.
यदि आप एक इंडेन ग्राहक हैं, तो यहां एलपीजी सिलेंडर बुक करने का तरीका बताया जा रहा है-
- ग्राहक इसे व्हाट्सएप नंबर 7588888824 के जरिए भी बुक कर सकते हैं.
- आप मिस्ड कॉल के जरिए भी सिलेंडर ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको 8454955555 पर कॉल करना होगा.
- आप इस सुविधा का लाभ एसएमएस या आईवीआरएस के जरिए 7718955555 पर भी ले सकते हैं.
- ग्राहक इंडियनऑयल के वन ऐप से भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं.
- भारत बिल भुगतान प्रणाली के माध्यम से रिफिलिंग की जा सकती है.
- इसकी सुविधा इसके ऑनलाइन पोर्टल cx.indianoil.in पर भी उपलब्ध है.
- साथ ही ग्राहकों को गैस की कीमत का भी ध्यान रखना चाहिए.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 17 अगस्त से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत कुछ इस तरह है.
- दिल्ली- 859.50 रुपये
- मुंबई- 859.50 रु
- कोलकाता- 886.50 रु
- चेन्नई- 875.50 रुपये
वहीं, इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 17 अगस्त 2021 से बिना सब्सिडी वाले 19 किलो के सिलिंडर की कीमत कुछ इस तरह है.
- दिल्ली- 1618 रुपये
- मुंबई- 1574 रुपये
- कोलकाता-1697 रु.
- चेन्नई- 1756 रुपये