दिल्ली सरकार को इस समिति ने अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है और संभावना है कि अगले महीने से दिल्ली से स्कूल खोले जा सकते हैं
School Reopening In Delhi: राजधानी में अगले महीने से स्कूल खुल सकते हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा बनाई गई विशेषज्ञ समिति ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की सिफारिश की है. दिल्ली सरकार को इस समिति ने अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है और संभावना है कि अगले महीने से दिल्ली से स्कूल खोले जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक आगामी डीडीएमए की बैठक में स्कूलों के खोलने को लेकर चर्चा हो सकती है.
बता दें कि अगर समिति की सिफारिश को दिल्ली सरकार स्वीकार कर लेती है तो राजधानी में 1 सितंबर से स्कूल खोले जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक विशेषज्ञ समिति ने कहा कि सभी क्लास के बच्चों के स्कूल को खोला जा सकता है. हालांकि यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से की जाएगी.
पहले उच्च कक्षा के स्कूलों को खोला जाएगा. उसके बाद छोटी क्लास के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा. इस दौरान स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन व उचित दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही स्कूल के सभी कर्मचारियों का टीकाकरण कराए जाने की समिति ने सिफारिश की है.