जागरण संवाददाता, पानीपत : आपने गीत सुना होगा, मित्रां नूं शौक हथियारा दां…। इसी तर्ज पर तीन युवकों ने फेसबुक पर अवैध राइफल-पिस्तौल और गोलियों के साथ अपनी फोटो व वीडियो अपलोड कर दी। पड़ोस में रहने वाले रामलभाया के बेटे ने जब अपने पिता को ये फोटो दिखाए तो उन्होंने इन युवकों को समझाया कि इस तरह के फोटो न अपलोड किया करें, पर युवक नहीं माने।
युवकों ने फेसबुक पर और फोटो डाल दिए। यहां तक कि तलवार से केक भी काटा। इंडियन नेवी से रिटायर और जर्मनी की कंपनी में मरीन इंजीनियर रहे रामलभाया ने सूबा सिंह, तरुण शर्मा और सरबजीत उर्फ सन्नी पर केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने तीनों पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 30 के तहत केस दर्ज किया है। दोषी साबित होने पर तीन साल की कैद हो सकती है।
युवकों द्वारा फेसबुक पर डाली गई फोटो।
पुलिस को दी शिकायत में रामलभाया ने बताया कि इन्होंने अवैध हथियार के साथ फोटो डाले। इन्होंने हथियारों का गलत इस्तेमाल किया। न्यू प्रकाश नगर का तरुण शर्मा, नूरवाला के मुकेश बावा इस पूरी साजिश में मुख्य आरोपित हैं। इनके पास गोलियों से भरी बेल्ट भी है। सितंबर 2020 में बेटे ने इनके फेसबुक पर फोटो देखे। तब इसकी पुलिस को शिकायत दी गई थी।