Olive Oil Benefits For Feet: पैरों की किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए ऑलिव ऑयल बेस्ट होता है.
Olive Oil Benefits For Feet: ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल खाने के अलावा स्किन के लिए भी किया जाता है. स्किन पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने से खई तरह के फायदे मिलते हैं. ऑलिव ऑयल (Olive Oil Ka Is Tarah Kare Istemal) को स्किन के किसी भी हिस्से में अप्लाई किया जा सकता है लेकिन पैरों के लिए ऑलिव ऑयल किसी वरदान से कम नहीं है. पैरों की किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए ऑलिव ऑयल (Olive Oil Ke Fayde) बेस्ट होता है. आज हम आपको ऑलिव ऑयल को पैरों पर इस्तेमाल के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-
पैरों में दर्द से मिलती है राहत- अगर आप पैरों में दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं तो ऑलिव ऑयल आपके काम आ सकता है. आप एक बाउल में थोड़ा ऑलिव ऑयल लेकर उसे हल्का गर्म करें. अब आप इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की दो-तीन बूंदे मिक्स करें. इसके बाद आप इस ऑयल से अपने पैरों की मालिश करें.
क्रैक्ड फीट का इलाज- अगर आपकी एड़ियां रूखी या फटी हुई हैं तो ऑलिव ऑयल आपके काफी काम आ सकता है. इसमें विटामिन ई होता है, जो रूखी त्वचा को नरिश्ड करने में मदद करता है. क्रैक्ड फीट से राहत पाने के लिए आप एक कॉटन बॉल से अपनी एड़ियों पर थोड़ा सा ऑलिव ऑयल लगाएं और 15 मिनट के लिए मसाज करें.
पेडीक्योर में कर सकते हैं इस्तेमाल- अगर आप घर पर ही पेडिक्योर करती हैं तो इसमें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए गर्म पानी में व्हाइट विनेगर डालें और फिर पांच मिनट के लिए पैरों को भिगोएं. अब आप जैतून के तेल की कुछ बूंदों को क्यूटिकल्स पर लगाएं और इसे लगभग 10 मिनट तक सोक होने दें.