Multibagger Stock Tips: शेयर बाजार (stock market) में कभी भी निवेश (Investment) किया जा सकता है. लेकिन बड़ा सवाल है उस शेयर को चुनना जो बंपर कमाई करा दे. शेयर बाजार निवेश के लिए सबसे पंसदीदा विकल्प शायद इसलिए ही माना जाता है कि आपका एक दांव आपको करोड़पति बना सकता है.
ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों के कुछ पैसों को करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया. हम लोग ऐसे शेयर के बारे में बताते हैं जिसने 10 साल में 1 लाख रुपये को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया. यह शेयर बजाज फाइनेंस का है. बजाज ग्रुप की यह कंपनी पैसों के लेनदेन के कारोबार से जुड़ी हुई है.
बजाज फाइनेंस का शेयर निवेशकों की किस्मत बदल देने वाला शेयर रहा है. इस शेयर ने 10 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बना दिया. शेयर बाजार के जानकार वैसे भी लंबी अवधि के लिए निवेश के पक्ष में रहे हैं.
इस शेयर ने दस साल में निवेशकों का पैसा करीब 112 गुना कर दिया है. आज से 10 साल पहले यानी अगस्त 2011 में बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत 62 रुपये थी. वहीं बजाज फाइनेंस का शेयर 27 अगस्त 2021 को एनएसई पर 6966.60 रुपये के रेट पर बंद हुआ है. बजाज फाइनेंस का शेयर 27 अगस्त 2021 को बीएसई पर 6948.50 रुपये के रेट पर बंद हुआ है.
ऐसा रहा है इस शेयर का प्रदर्शन
- यह शेयर बीते हफ्ते में ही करीब 8 फीसदी का फायदा कर चुका है.
- पिछले 1 महीने में बजाज फाइनेंस के शेयर ने करीब 13 फीसदी से ज्यादा का फायदा कराया है.
- जनवरी 2021 में अब तक बजाज फाइनेंस का शेयर करीब 32 फीसदी का फायदा करा चुका है.
- पिछले पांच साल में बजाज फाइनेंस का शेयर करीब 568 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
- यह शेयर पिछले 10 साल में करीब 11,158 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
ऐसे बढ़ा निवेशकों का पैसा
- बजाज फाइनेंस के शेयर प्राइस हिस्ट्री को ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 1.13 लाख रुपये हो जाता.
- अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख ₹1.26 लाख हो जाता क्योंकि इस अवधि में स्टॉक ने 26 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि, एक साल में एक व्यक्ति का ₹1 लाख ₹1.92 लाख हो जाता.
- अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस काउंटर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और तो उसके 1 लाख रुपये आज 1.12 करोड़ रुपये हो गया होगा क्योंकि स्टॉक ने इस अवधि में 11,158 फीसदी रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)