All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Gate Registration 2022: आज से शुरू हुआ गेट रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें

education

GATE ग्रेजुएल एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग रजिस्ट्रेशन 2022 आज से शुरू हो गई है. गेट परीक्षा के लिए छात्र आज 30 अगस्त 2021 से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

GATE ग्रेजुएल एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग रजिस्ट्रेशन 2022 आज से शुरू हो गई है. गेट परीक्षा के लिए छात्र आज 30 अगस्त 2021 से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. गेट परीक्षा में शामिल होने के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वो IIT खड़गपुर के आधिकारिक वेबसाइट  iitkgp.ac.in, gate.iitd.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी आईआईटी खड़गपुर के आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी गई है.

इस बार गेट 2022 की परीक्षा का आयोजन आईईटी खड़गपुर की ओर से की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी खड़गपुर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  24 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीफ 24 सितंबर ही तय की गई है. हालांकि अगर छात्र किसी कारणवश आवेदन करने में देर कर देते हैं तो लेट फीस के साथ 1 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं.

अगले साल फरवरी में होगी परीक्षा

आयोजन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आईआईटी खड़गपुर अगल साल फरवरी में गेट 2022 की परीक्षा आयोजित करवाएगी. इसके लिए आईरआईटी खड़गपुर ने 5,6,12 और 13 फरवरी 2022 की तारीख निश्चित की है. इस साल गेट के परीक्षा में दो पेपर ज्योमेट्रिक इंजीनियरिंग और नवट आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग को भी शामिल किया जा रहा है. इस परीक्षा का आयोजन पूरे देश के 195 परीक्षा केंद्रो पर किया जाएगा.

ऐसे करें गेट 2022 का रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले IIT खड़गपुर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

फिर वेबसाइट पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स डालें और सब्मिट करें.

इसके बाद गेट फॉर्म भरें और फीस जमा कर सब्मिट करें.

अंत में फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top