राज्य ब्यूरो, कोलकाता । बंगाल सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हवाई दौरे के लिए चार्टर्ड विमान किराए पर लिया है। 10 सीटों वाले इस विमान का मासिक किराया करीब सवा दो करोड़ रुपये बताया जा रहा है। दिल्ली की एक संस्था से ‘फॉल्कन 2000’ नामक इस विमान को तीन साल के करार के तहत किराए पर लिया गया है। विमान अगले तीन दिनों में कोलकाता पहुंचेगा।
खबर है कि मुख्यमंत्री इसी विमान से सितंबर में उत्तर बंगाल का दौरा करेंगी। विमान में दो पायलट, एक इंजीनियर और एक फ्लाइट अटेंडेंट होगा। ये सभी अगले तीन वर्षों तक कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में रहेंगे। ‘फॉल्कन 2000’ को फ्रांस की जेसल्ट नामक कंपनी ने तैयार किया है। इसके प्रति घंटे की उड़ान का खर्च करीब पांच लाख रुपये है।
करार के मुताबिक संस्था को प्रति महीने न्यूनतम 45 घंटे की उड़ान के रुपये देने होंगे। विमान के इससे ज्यादा उड़ान भरने पर प्रति घंटे और पांच लाख रुपये का भुगतान करना होगा। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान अगले तीन साल तक खड़ा रहेगा।
गौरतलब है कि ममता को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राज्यों का दौरा करना पड़ सकता है। इसी कारण इस विमान को किराए पर लिया गया है। गौरतलब है कि विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री निजी विमान का इस्तेमाल करते हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी 12 सीटों वाले बांबार्डियर का इस्तेमाल करते हैं। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी निजी विमानों का इस्तेमाल करते हैं।