Flax Seeds Gel For Hair: फ्लैक्स सीड्स (Flax Seeds) जेल बालों में इस्तेमाल करने से बालों का टूटना-झड़ना रुकता है. बाल रेशमी और शाइनी बनते हैं, साथ ही बालों की ग्रोथ (Growth) भी बढ़ती है.
Flax Seeds Gel For Hair: फ्लैक्स सीड्स (Flax seeds) यानी अलसी के बीज सेहत के लिए तो फायदेमंद (Beneficial) होते ही हैं. लेकिन बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने में भी ये काफी अच्छी भूमिका (Role) निभाते हैं. इसको बालों में इस्तेमाल करने से बालों का टूटना-झड़ना रुकता है. बाल रेशमी और शाइनी बनते हैं, साथ ही बालों की लम्बाई और घनापन बढ़ाने में भी ये काफी मदद करते हैं. बालों में इनका इस्तेमाल जेल के रूप में किया जा सकता है. अब फ्लैक्स सीड्स जेल को किस तरह से तैयार और इस्तेमाल किया जा सकता है आइये जानते हैं.
फ्लैक्स सीड्स जेल बनाने का तरीका
फ्लैक्स सीड्स जेल बनाने के लिए आप फ्लैक्स सीड्स को पानी में कुछ घंटों के लिए भिगो कर रख दें. फिर इनको किसी बर्तन में डालकर हाई फ्लेम में एक उबाल आने तक उबालें. इसके बाद गैस को बंद कर दें और जेल को ठंडा होने दें. जब ये ठंडा हो जाये तो इसको किसी कपड़े से छानकर कांच के कंटेनर में भरकर रख लें. इसका इस्तेमाल आप एक हफ्ते तक कर सकते हैं.
फ्लैक्स सीड्स-अंडे की सफेदी
तीन-चार चम्मच फ्लैक्स सीड्स जेल लेकर इसमें एक अंडे की सफेदी मिला लें. फिर दोनों चीजों को अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को बालों की जड़ों और लेंथ में अच्छी तरह से लगाएं. फिर इसको आधे घंटे के लिए ऐसे ही लगा रहने दें उसके बाद कोई माइल्ड शैम्पू कर लें.
फ्लैक्स सीड्स-नींबू रस
फ्लैक्स सीड्स जेल को आप नींबू के रस के साथ मिक्स करके इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप दो-तीन चम्मच जेल लेकर इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिक्स कर दें. दोनों चीजों को अच्छी तरह से आपस में मिला लें फिर बालों में अप्लाई करें. इस मिक्सचर को अपने बालों की लेंथ और जड़ों पर लगाएं और कुछ देर के लिए उसे ऐसे ही लगा छोड़ दें. इसके बाद कोई माइल्ड शैंपू इस्तेमाल करके हेयर वॉश कर लें.
फ्लैक्स सीड्स-एसेंशियल ऑयल
फ्लैक्स सीड्स जेल और अपने पसंद के किसी भी एसेंशियल ऑयल को आपस में मिक्स कर लें. फिर इसको अपने स्कैल्प और बालों की लेंथ पर अच्छी तरह से लगा लें. इसके बाद कुछ देर सिर की मालिश करें. फिर कुछ देर बाद बालों में शैम्पू कर लें.