All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Important News for Kota: शहरवासी आज ही कर लें पानी का इंतजाम, कल नहीं होगी सप्लाई, यह है वजह

water

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा (Kota) के अधिकतर क्षेत्रों में कल पानी की आपूर्ति (Water Supplies) नहीं हो पायेगी. शहरी जल योजना अकेलगढ़ हैडवर्क्स पर स्मार्ट सिटी योजना (Smart City Plan) के तहत करवाये जा रहे कार्य के लिये 1100 एमएम पाइप लाइन के मिलान के लिये 1 सितम्बर को सुबह 11.30 बजे से शटडाउन लिया जायेगा. अधिशाषी अभियंता श्याम माहेश्वरी ने बताया कि मिलान कार्य के कारण 1 सितम्बर को शाम तक जलापूर्ति बाधित रहेगी. नियमित रूप से जलापूर्ति 2 सितंबर से की जायेगी. इस पूरी प्रक्रिया के कारण एक दिन शहर में जलापूर्ति बाधित रहेगी. लिहाजा शहरवासी एक दिन का पानी पहले ही स्टोर कर लेवें.

जलदाय विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के पेयजल उपभोक्ताओं से अपील की है कि 1 सितम्बर को प्रातः काल की सप्लाई के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल एकत्रित कर लें ताकि परेशानी का सामना ना करना पड़े. कार्य पूरा होते ही शीघ्र जल सप्लाई शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। विभाग का प्रयास रहेगा कि एक दिन शटडाउन में वह पाइप लाइन मिलान की प्रक्रिया पूरी कर ले.

उपखण्ड प्रथम के इन क्षेत्रों में रहेगी जलापूर्ति बाधित
अधिशाषी अभियंता श्याम माहेश्वरी के अनुसार वितरण उपखण्ड प्रथम के तहत पूरे नया कोटा शहर, दादाबाड़ी, बसन्त विहार, महावीर नगर एवं महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, स्वामी विवेकानंद नगर, श्रीनाथपुरम, यूआईटी कॉलोनी, गणेश नगर, टैगोर नगर, आरकेपुरम, बॉम्बे योजना, आरकेपुरम ए,बी,सी और मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी. वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजीदेहड़ा, वक्फ नगर, सीएडी कॉलोनी एवं जवाहर नगर डिस्ट्रीक्ट सेन्टर में भी पानी की सप्लाई बाधित होगी.

उपखण्ड द्वितीय और तृतीय में इनमें इलाकों नहीं होगी पानी की सप्लाई
इसी प्रकार वितरण उपखण्ड द्वितीय में संपूर्ण विज्ञान नगर में सेक्टर 1 से 7, संजय नगर, उड़िया बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, तलवण्ड़ी और इन्द्राविहार में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि वितरण उपखण्ड तृतीय का कंसुआ, श्रीरामनगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्द्रागांधी नगर, प्रेमनगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, गोविन्दनगर, सूर्यनगर, प्रेमनगर अफोर्डेबल, कंसुआ अफोर्डेबल हाऊसिंग योजना, चम्बल इण्ड्रीस्ट्रीज एरिया, महावीर नगर प्रथम व तृतीय, अनन्तपुरा, कोली पाड़ा, गोबरिया बावड़ी, आईपीआईए, इन्द्रा गांधी कॉलोनी विज्ञान नगर, रंगबाड़ी योजना, वीरसावरकर नगर, हरिओम नगर, यूआईटी कॉलोनी- बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोबा भावे नगर, आरोग्य नगर और राजीव गांधी नगर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पायेगी. इस खंड के पंडित दीनदयाल नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर एवं रंगबाड़ी गांव में भी यही व्यवस्था रहेगी.

उपखण्ड पंचम में ये इलाके रहेंगे प्रभावित
वितरण उपखण्ड पंचम के शोपिंग सेन्टर, छावनी-रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी-गोवर्धनपुरा, बल्लभबाड़ी, बल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, आपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी, वितरण उपखण्ड चतुर्थ के चारदीवारी क्षेत्र कैथूनीपोल,पाटनपोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा, घंटाघर, चन्द्रघटा, रामपुरा, जवाहर नगर, शक्तिनगर, प्रतापनगर शास्त्रीनगर, सीएडी कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र, घोड़ा बस्ती तथा राजेन्द्र विहार आदि प्रभावित रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top