अहमदाबाद, गुजरात में राजकोट के आरके ग्रुप पर आयकर के छापों में करीब 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के पकड़े जाने की संभावना है। समूह के मालिकों के 25 लॉकर एक-एक कर खोले जा रहे हैं, जिसमें से एक में तीन करोड़ रुपये की नकदी, दूसरे में ज्वेलरी तथा एक लॉकर में बड़ी संख्या में कोरे चेक बरामद हुए हैं। आयकर विभाग की विविध टीमों ने लंबे समय तक निगरानी के बाद आरके समूह के मालिक व सहयोगियों के यहां छापे मारकर बड़ी संख्या में बेनामी संपत्ति व बेनामी सौदेबाजी के दस्तावेज बरामद किए थे। आयकर विभाग ने आरके ग्रुप उनसे जुड़े लोगों के 25 लाकर सील किए थे, जिनको अब एक एक कर खोला जा रहा है।
आरके ग्रुप के करीब 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति तथा सौदेबाजी का अनुमान है। आरके विभाग की टीम को एक लॉकर से तीन करोड़ की नकदी मिली है, जबकि दूसरे लॉकर में ज्वेलरी कुछ बेनामी संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। आयकर विभाग की टीम को एक लॉकर में बड़ी संख्या में कोरे चेक मिले हैं। आयकर विभाग की टीम की ओर से अभी तलाशी जारी है। बरामद की गई नकदी, बेनामी संपत्ति के दस्तावेज व चेक आदि के बारे में इस समूह के मालिकों व भागीदारों से पुछताछ की जाएगी। आयकर विभाग की टीम की नजर इस ग्रुप के साथ सौदा करने वाले लोगों पर भी टिकी है। संभव है जांच के अगले चरण में आर के ग्रुप के साथ सौदा करने वाले लोगों से भी पूछताछ होगी। आयकर विभाग को मिली नकदी दस्तावेज व ज्वेलरी के आधार पर माना जा रहा है कि आरके ग्रुप के पास 400 करोड़ रुपये तक के अवैध लेनदेन को पकड़ा जा सकेगा। इस मामले में शीघ्र ही बड़े खुलासे की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे पहले भी आयकर विभाग के छापों में देश में कई जगहों पर काफी नकदी और बेनामी संपत्ति मिल चुकी है।