All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Mock Emergency Landing:: बाड़मेर के नेशनल हाईवे पर उतरेगा भारतीय वायुसेना का विमान, गडकरी और राजनाथ भी रहेंगे सवार

iaf-news

नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय वायुसेना (IAF) का एक विमान इस हफ्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लेकर राजस्थान के बाड़मेर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर माक इमरजेंसी लैंडिंग (IAF Mock Emergency Landing) करेगा।

3.5 किलोमीटर लंबी पट्टी का उद्घाटन करेंगे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मंत्री इस सप्ताह बाड़मेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3.5 किलोमीटर लंबी पट्टी का उद्घाटन करेंगे। क्योंकि यह वायुसेना के लड़ाकू विमानों और अन्य विमानों की आपात लैंडिंग को संभालने के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि यह भारत का पहला राष्ट्रीय राजमार्ग है जिसका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना के विमानों की आपात लैंडिंग के लिए किया जाएगा।

इससे पहले 2017 में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई थी माक लैडिंग

इससे पहले अक्टूबर 2017 आइएएफ (IAF) के लड़ाकू जेट और परिवहन विमानों ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर माक लैंडिंग की थी। ताकि यह दिखाया जा सके कि ऐसे राजमार्गों का उपयोग आइएएफ विमानों द्वारा आपात स्थिति में लैंडिंग के लिए किया जा सकता है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हवाई पट्टी विकसित करने की तरफ कार्य

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन आता है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने बाड़मेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हवाई पट्टी विकसित करने के लिए आइएफ अधिकारियों के साथ समन्वय में काम किया।

तैयार किेए जा रहे हैं कि 12 राष्ट्रीय राजमार्ग

बता दें कि बाड़मेर के अलावा देशभर में कम से कम 12 राष्ट्रीय राजमार्ग तैयार किए जा रहे हैं ताकि आपातकालीन स्थिति में वायुसेना के विमानों द्वारा उन्हें हवाई पट्टी के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। बताया गया है कि 12 राष्ट्रीय राजमार्गों के जिन हिस्सों को हवाई पट्टी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, उनकी पहचान की जा रही है और उन्हें तैयार किया जा रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top