नई दिल्ली, पीटीआइ। मंगलवार को सोना और चांदी दोनों के दाम में गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 37 रुपये की गिरावट के साथ 46,417 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 46,454 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 332 रुपये की गिरावट के साथ 63,612 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 63,944 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 24.50 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर रिकवरी के बाद मंगलवार को सोने की कीमतों में कमजोरी आई।’
रुपया 32 पैसे टूटकर 73.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और विदेशी बाजारों में डॉलर मजबूत होने से मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे लुढ़ककर 73.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.12 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह 73.44 रुपये प्रति डालर तक नीचे चला गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.01 प्रतिशत घटकर 72.21 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
कमजोर हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 434 रुपये की गिरावट के साथ 64,858 रुपये प्रति किलो रह गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 434 रुपये यानी 0.66 फीसद की गिरावट के साथ 64,858 रुपये प्रति किलो रह गया।
सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, एचडीएफसी 2.5 फीसद उछला
शेयर बाजारों में मंगलवार को हल्की गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में मामूली गिरावट रही।