All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PM Kisan: इस मोबाइल ऐप के जरिए करें पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन, फटाफट पाएं 6000 रुपये और कई बड़े फायदे

नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi Yojana News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत लाभार्थियों की संख्या अब 12 करोड़ को पार कर गई है. अब तक इस योजना के तहत किसानों को 1 लाख 60 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है. इसके अलावा कोरोना काल में अभी तक 2 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं. अगर आप भी अब तक इसमें रेजिस्ट्रेशन नहीं किये हैं तो  आप मोबाईल ऐप के जरिए इसमें आवेदन कर सकते हैं. 

भारत सरकार का पीएम किसान के लिए मोबाइल ऐप

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की नौवीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी कर दी है. इसके तहत करोड़ों किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इस योजना के तहत किसानों को 2000 की तीन किस्त यानी सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल www.pmkisan.gov.in या मोबाइल ऐप के जरिए आप इसके डिटेल्स को चेक कर सकते हैं. इसका दायरा बढ़ाने के लिए एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) ने मोबाइल ऐप डेवलप किया है.

ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण

आप अपने नजदीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आप किसान पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाकर भी अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. और सबसे खास बात कि आप PM Kisan भी GOI Mobile App के जरिए भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आप ‘Google Play Store’ में जाकर इसे डाउनलोड करें. गौरतलब है कि इसकी भाषा का अनुवाद आपकी स्थानीय भाषा में किया जा सकता है. 

न्यू किसान पंजीकरण पर क्लिक करें

1. अब आप इसमें अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड सही से दर्ज करें. इसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
2. इसके बाद, पंजीकरण फॉर्म में नाम, पता, बैंक खाता विवरण, IFSC कोड आदि सही ढंग से दर्ज करें.
3. इसके बाद अपनी जमीन की डिटेल जैसे खसरा नंबर, अकाउंट नंबर आदि दर्ज करें और सारी जानकारी सेव कर लें.
4. अब फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके साथ ही पीएम किसान मोबाइल एप पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
5. किसी भी तरह की पूछताछ के लिए पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप का उपयोग करने के अतिरिक्त लाभ

1. इसमें पंजीकरण करना आसान है.
2. इसके माध्यम से आप किसी भी समय पंजीकरण और भुगतान की स्थिति जान सकते हैं.
3. इसमें आधार नंबर के तहत नाम सुधारा जा सकता है.
4. इसके तहत आप योजना के बारे में जान सकते हैं.
5. इसमें आप हेल्पलाइन नंबर डायल कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top