All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI की इस Sepcial FD में आज ही करें निवेश, बाद में नहीं मिलेगा मौका

rupee

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। देश के सबसे बड़े बैंक SBI की खास FD स्‍कीम आज खत्‍म हो रही है। इस स्‍कीम का नाम है SBI Platinum Deposits Scheme। बैंक ने देश के 75वें स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्‍त 2021 को इस स्‍कीम को लॉन्‍च किया था। आज 14 सितंबर को यह स्‍कीम खत्‍म हो रही है। अब सवाल यह है कि इसस्‍कीम में ऐसा क्‍या खास है। आइए जानते हैं कि अगर आप आज इस FD को लेते हैं तो आपको क्‍या फायदा होगा।

SBI के मुताबिक Bank Grahak अगर Platinum Deposits Scheme लेता है तो उसे अतिरिक्‍त ब्‍याज मिलेगा। इसके तहत बैंक ग्राहक 15 बेसिस प्‍वाइंट तक ज्‍यादा ब्‍याज देगा।

Platinum 75 दिन पर 3.95% ब्‍याज

Platinum 525 दिन पर 5.10% ब्‍याज

Platinum 2250 दिन पर 5.55% ब्‍याज

SBI Platinum Deposits Interest Rates senior citizens

Platinum 75 दिन पर 4.45% ब्‍याज

Platinum 525 दिन पर 5.60% ब्‍याज

Platinum 2250 दिन पर 6.20% ब्‍याज

SBI Platinum Deposits के लिए योग्‍यता

2 करोड़ रुपए से कम की रकम लगाने वाले ग्राहक

नई और पुरानी जमा पर

टर्म डिपॉजिट और स्‍पेशल टर्म डिपॉजिट

एनआरई डिपॉजिट (525 दिन और 2250 दिन के लिए)

SBI Platinum Deposits पर कितना ब्‍याज

Term Deposits – मंथली/ क्‍वार्टर में

• Special Term Deposits- मैच्‍योरिटी पर

• ब्‍याज की रकम ग्राहक के खाते में जाएगी

SBI की FD योजनाएं

जमा की न्यूनतम अवधि– 7 दिन

जमा की अधिकतम अवधि- 10 वर्ष

सभी शाखाओं पर उपलब्ध

न्यूनतम जमा राशि 1,000 रुपए और उसके बाद 100 रुपए के गुणकों में।

अधिकतम जमा राशि : कोई उच्चतम सीमा नहीं

2 करोड़ रुपए और उससे अधिक की जमा को थोक जमा के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।

नामांकन की सुविधा व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है।

SBI RD रेट

SBI Recurring Deposit Account भी खोलने की सुविधा देता है। इसके तहत ये शर्तें हैं :

जमा की अवधि न्यूनतम – 12 महीने, अधिकतम – 120 महीने

न्यूनतम जमा राशि 100 रुपये प्रतिमाह (इसके बाद 10 रुपये के गुणकों में) है।

अधिकतम जमा राशि: कोई ऊपरी सीमा नहीं

मासिक किस्तों को जमा न करने पर जुर्माना शुल्क:

यदि लगातार छह किस्तें प्राप्त नहीं होती हैं, तो खाता समय से पहले बंद हो जाएगा, और खाताधारक को शेष राशि का भुगतान किया जाएगा। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top