नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में स्थित एक फैक्टरी में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। सूचना पर घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 22 गाड़ियां पहुंची थीं। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, फैक्टरी में आग लगने की सूचना बृहस्पतिरवार सुबह मिली थी। इसके बाद 22 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
इससे पहले मंगलवार को उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में प्लास्टिक के खिलौने बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई थी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक, आग से फैक्टरी के बेसमेंट में लगी, जिससे यहां पर रखे प्लास्टिक का सामान और मशीनें जल गईं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12.00 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि प्लाट नंबर-389, शहजादा बाग फेज-1, इंद्रलोक में खिलौना बनाने की फैक्टरी में आग लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की दस गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब 100 गज की इमारत में बेसमेंट के अलावा भूतल व चार मंजिल बनी थी। आग बेसमेंट में लगी थी।