All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Updates: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 59,000 के पार, Nifty 17,600 के करीब

बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 59,000 के आंकड़े को पार कर गया. वहीं, निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 64.90 अंक यानी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 17,589.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) आज गुरुवार को रिकॉर्ड उचाईं पर कारोबार करता नजर आ रहा है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 59,000 के आंकड़े को पार कर गया. वहीं, निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 64.90 अंक यानी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 17,589.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

आज आटो और बैंकिंग शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. सरकार द्वारा राहत पैकेज के ऐलान के बाद ऑटो और टेलीकॉम शेयरों,में काफी हलचल दिख रही है.

सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 158 अंकों की तेजी के साथ 58,881.04 पर खुला. सुबह 9.17 बजे के आसपास ही यह 185 अंकों की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई  58,908.18 पर चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 20 अंक की तेजी के साथ 17,539.20 पर खुला. थोड़ी ही देर में निफ्टी नए ऑल टाइम लेवल 17,589.20 पर पहुंच गया.

टेलीकॉम सेक्टर पर ब्रोकरेज की राय
UBS ने TELECOM पर राय देते हुए कहा है कि सरकार के ऐलान के बाद VODAFONE 10,000-12,000 करोड़ रुपये तक कैपेक्स बढ़ा सकती है क्योंकि मार्केट शेयर बनाए रखने के लिए कैपेक्स जरूरी है. वहीं सरकार के राहत पैकेज से VODAFONE के अस्तित्व का जोखिम घटेगा. इस पैकेज से BHARTI को 11000-11500 करोड़ रुपये की सालाना राहत मिलेगी.

CLSA ने TELECOM पर राय देते हुए कहा है कि पैकेज और टैरिफ हाई से कंपनियों को राहत मिलेगी. टेलीकॉम सेक्टर पर कर्ज का काफी बोझ है. हालांकि भारतीय मोबाइल क्षेत्र में तीन प्लेयर रहेंगे. JP MORGAN ने TELECOM पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि टेलीकॉम रिफॉर्म सभी कंपनियों के लिए पॉजिटिव साबित होगा. हालांकि टेलीकॉम सेक्टर में BHARTI AIRTEL इनकी टॉप पिक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top