नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPad Mini Vs Xiaomi Pad 5: एप्पल (Apple) ने कुछ समय पहले आईपैड मिनी (iPad Mini) को लॉन्च किया था। इसके बाद ही चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना शानदार टैबलेट उतारा, जिसका नाम शाओमी पैड 5 (Xiaomi Pad 5) है। इन दोनों टैबलेट के आने से ग्लोबल बाजार में प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। साथ ही दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आज हम यहां आईपैड मिनी और शाओमी पैड 5 का कम्पेरिजन करने वाले है, जिससे आप खुद तय कर पाएंगे कि कौन-सा टैबलेट बेहतर है।
iPad Mini Vs Xiaomi Pad 5: डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो आईपैड मिनी में टच आईडी के साथ 8.3 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 2266 x 1488 पिक्सल है। वहीं, दूसरी तरफ शाओमी के पैड 5 में 11 इंच का WQHD + डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिजॉल्यूशन 1,600×2,560 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करता है।
iPad Mini Vs Xiaomi Pad 5: प्रोसेसर
दोनों डिवाइस में सबसे बड़ा अंतर प्रोसेसर का है। शाओमी के पैड 5 में क्वालकॉम का Snapdragon 860 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ आईपैड मिनी में A15 Bionic चिपसेट मिलेगी। एप्पल का दावा है कि ए15 चिपसेट पुराने प्रोसेसर की तुलना में 40 प्रतिशत तेज काम करती है।
iPad Mini Vs Xiaomi Pad 5: कैमरा
iPad Mini के रियर पैनल पर 12MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए 1080p में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। जबकि टैबलेट के फ्रंट में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर शाओमी के पैड 5 में 13MP का बैक कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
iPad Mini Vs Xiaomi Pad 5: बैटरी
iPad Mini में 19.3 वॉट की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी आम यूजेज में 10 घंटे का बैकअप देती है। दूसरी तरफ शाओमी में 8,720mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा दोनों टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे।
iPad Mini Vs Xiaomi Pad 5: कीमत
iPad Mini के 64GB स्टोरेज और Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 46,900 रुपये और Wi-Fi+Cellular वेरिएंट की कीमत 60,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, शाओमी Pad 5 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमतें क्रमश: 349 यूरो (30,000 रुपये) और 399 यूरो (करीब 34,000 रुपये) है। फिलहाल, इस टैब को भारत में अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इस टैबलेट की कीमत भारतीय बाजार में 30,000 से 40,000 रुपये के बीच में रखी जा सकती है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।